धनबाद: बाघमारा में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. रामकनाली झारखोर रेल क्रॉसिंग पार करने के समय एक स्कूटर सवार ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रमीणों ने आधे घंटे तक ट्रेक रोककर हंगामा किया और अवैध वसूली के लिए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.
जानकारी के अनुसार, मृतक टुंडी के मनियाडीह का रहने वाला है. घटना के बाद ट्रेन को ग्रामीणों ने लगभग आधे घंटे तक रोक दिया. स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि बेवजह रेल क्रॉसिंग को हमेशा बंद रखा जाता है. जिससे रेल क्रॉसिंग को पार कर आने जाने वाले लोगों को हर दिन परेशानी का सामना करता पड़ता है. जिस कारण लोग क्रॉसिंग बंद होने पर भी आने जाने की कोशिश करते हैं. लोगों का कहना है कि अगर बिना वजह रेल क्रॉसिंग को बंद करने की आदत नहीं होती तो जल्दबाजी स्कूटर सवार नहीं दिखाता. जल्दबाजी के कारण स्कूटर सवार की मौत हो गई.
ये भी देखें- जाति या विकास कौन तय करता है चुनाव की दिशा, आईए जानते हैं जातिगत समीकरण पर राजनेताओं के विचार
वहीं, सूचना पाकर रामकनाली ओपी पुलिस मौके पर पहुच गई. जहां अवैध वसूली को लेकर स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना पुलिस को करना पड़ा. स्थानीय लोगों ने अवैध वसूली को लेकर रामकनाली पुलिस के मुर्दाबाद के नारे लगाए.