धनबाद: ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर की 3 दिवसीय कॉन्फ्रेंस जिले के कोयला नगर नेहरु कॉम्पलेक्स में आयोजित की जा रही है. जो 13 से 15 फरवरी तक चलेगी यह जानकारी जनरल सेक्रेट्री शंकर सहाय ने बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान धनबाद के गांधी सेवा सदन में दी.
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कुल 10 संगठन इस कॉन्फ्रेंस में शिरकत करेंगे. कॉन्फ्रेंस में 20 प्रमुख मुद्दों को रखा गया है. उसमें प्रमुख मुद्दा है हर एक व्यक्ति को काम का अधिकार मिलना चाहिए. जिसका जिक्र हमारे संविधान में नहीं है. काम के अधिकार को संविधान के तहत मान्यता देने की मांग को लेकर लंबी लड़ाई लड़ी जा रही है.
ये भी पढ़ें- पिकअप वैन की चपेट में आने से चार साल की मासूम बच्ची की मौत, मातम में पूरा गांव
इसी को लेकर कॉन्फ्रेंस के दौरान आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि देश में जो मजदूर काम कर रहे हैं, उनके अधिकारों का हनन भी सरकार की ओर से किया जा रहा है. उसके खिलाफ भी यहां पर आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी. कार्यक्रम में भारत के अलावा बांग्लादेश और फिलिपिंस से फॉरेन डेलिगेशन आएंगे. इस कॉन्फ्रेंस में 10 संगठन हिस्सा लेने वाले हैं और यहां से एक बड़ी लड़ाई की शुरुआत की जाएगी.