धनबाद: एक बार फिर बीसीसीएल प्रबंधन की कारगुजारी से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. बीसीसीएल एरिया पांच के कनकनी कोलियरी के बंद पड़े माइंस से अचानक गैस रिसाव शुरू हो गया. सूचना मिलने के बाद माइंस रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर मिट्टी के जरिए भराई में जुटी है. घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
दहशत में लोग
बता दें कि बीसीसीएल एरिया पांच के कनकनी कोलियरी के भूमिगत खदान के पंखा घर से अचानक तेजी के साथ गैस रिसाव होने लगा. घटना के बाद आसपास के लोग काफी दहशत में है. सूचना मिलने के बाद बीसीसीएल प्रबंधन माइंस रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंची. टीम ने मिट्टी के जरिए पंखे घर के मुहाने को बंद करने की कवायद तेज कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- रांची में महापाप! 17 साल के नाबालिग ने लूटी 9 साल की मासूम की अस्मत
'भविष्य में कभी कोई दिक्कत नहीं होगी'
बताया जा रहा है कि बीसीसीएल की ओर से संचालित इस खदान को पहले भी भरा गया था. खदान में लगी आग की गैस को किसी स्थान से निकलने की जगह नहीं मिली, जिस कारण गैस पंखा घर के खुले मुहाने से तेजी से निकलने लगा. बीसीसीएल प्रबंधन का कहना है कि मुहाने की भराई के बाद भविष्य में कभी कोई दिक्कत नहीं होगी. साथ ही आसपास बसे लोगों को भी किसी तरह की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा.