ETV Bharat / city

टाइगर फोर्स के कार्यकर्ताओं ने जलाया एसीसी प्रबंधन का पुतला, कहा- हरकतों से बाज आए नहीं तो होगा आंदोलन - धनबाद में एसीसी प्रबंधन का पुतला जलाया

धनबाद के रणधीर वर्मा चौक में टाइगर फोर्स के कार्यकर्ताओं ने एसीसी प्रबंधन का पुतला जलाया. इस दैरान एसीसी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि हरकतों से बाज आए नहीं आए तो आंदोलन होगा.

tiger force worker burnt acc management effigy in dhanbad
एसीसी प्रबंधन का पुतला जलाया
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 2:28 PM IST

धनबाद: शहर के रणधीर वर्मा चौक में टाइगर फोर्स के कार्यकर्ताओं ने एसीसी प्रबंधन का पुतला फूंका. बीते दिनों सिंदरी इलाके में हुई घटना को लेकर एसीसी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि टाइगर फोर्स के जिलाध्यक्ष को जान बूझकर एसीसी प्रबंधन ने फंसाया है, जो कार्यकर्ता कभी स्वीकार नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर एसीसी प्रबंधन अपनी हरकतों से बाज नहीं आती है तो आने वाले दिनों में जोरदार आंदोलन किया जाएगा.

देखें पूरी खबर

टाइगर फोर्स के केंद्रीय प्रवक्ता सह बाघमारा विधायक प्रतिनिधि मनीष कुमार ने कहा कि एक सफल वार्ता को एसीसी प्रबंधन ने जानबूझकर हंगामे में तब्दील करवाया है. उन्होंने कहा कि सफल वार्ता होने के बाद हमारे जिला अध्यक्ष धर्मजीत सिंह बलियापुर तक लौट चुके थे. इसके बावजूद प्रबंधन के पाले गए गुंडों ने इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़े- CBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षा फीस बढ़ोतरी के खिलाफ याचिका पर सुनवाई आज

वहीं, जानबूझकर इसमें टाइगर फोर्स के कार्यकर्ताओं को फंसाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एसीसी प्रबंधन ने इस प्रकार की कार्रवाई से टाइगर फोर्स के कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण डरने वाले नहीं हैं. अगर एसीसी प्रबंधन अपने गलत हरकतों से बाज नहीं आती है तो टाइगर फोर्स आगे आने वाले दिनों में जोरदार आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा. उन्होंने कहा कि प्रशासन को भी इस मामले में उचित जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए और जो दोषी है उनके खिलाफ प्रशासन हर हाल में कार्रवाई करें. स्थानीय ग्रामीण उचित न्याय की आस जिला प्रशासन से लगा कर बैठे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.