धनबाद: जिला के सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर इलाके में बीती रात्रि चोरी का अनोखा रूप देखने को मिला. जहां पर चोरों ने कुल छोटे-बड़े 8 दुकानों में जमकर उत्पात मचाया. चोरों ने मिठाई की दुकान पर मिठाई और सब्जी की दुकान से आलू और फूलगोभी तक नहीं छोड़ी. लगातार चोरी की हो रही घटना से पुलिस के गश्ती दल पर भी सवालिया निशान उठ रहा है.
ये भी पढ़े- 1000 रुपए क्विंटल धान बेच रहे हैं आदिवासी, सरकारी योजनाओं की नहीं है जानकारी
हीरापुर हटिया के आठ दुकानों में बीती रात चोरी की घटना घटी. चोरो ने मिठाई दुकान, होटल समेत सब्जी मंडी में आलू प्याज की दुकानों को निशाना बनाया. सभी आठ दुकानों में चोरो की नजर दुकान के गल्ले पर रही. गल्ले में रखे चिल्हर पैसा ले भागे. अमूमन सभी दुकानों से कुल लगभग 4 हजार रुपए की चोरी कर ली गई. मिठाई विक्रेता परिमल कुमार की दुकान से करीब ढाई हजार के सिक्के और मिठाइयों की चोरी हुई. आलू प्याज और लहसुन विक्रेता उदय साव और पप्पू साव के दुकान से चोर सिक्का ले गए. उदय की दुकान में 8 सौ से 9 सौ रुपए तथा पप्पू साव के यहां करीब ढाई सौ रुपए के सिक्के की चोरी हुई. होटल संचालक बीरबल चंद्र डे के यहां से भी पैसा ले गए.
सब्जी विक्रेता हरिहर राम के यहां से ढाई सौ रुपए और चार पीस गोभी चुरा ली गई. आलू प्याज विक्रेता राजेन्द्र साव के यहां से 500 रुपए सिक्का ले भागे. इसके अलावे फल विक्रेता बिट्टू सिंह और पत्तल विक्रेता जगत वर्मा के यहां भी चोरी हुई. इन सभी दुकानों में एक बात समान रही कि सभी के यहां पूर्व में भी चोरियां हो चुकी है. यहां के व्यवसायी लगातार हो रही चोरी से परेशान है. आफताब मीट दुकानदार ने बताया उनके यहां से पिछले दिनों करीब डेढ़ क्विंटल मुर्गा चुरा लिया गया था. जिसमे उन्हें 18 हजार रुपए का नुकसान हुआ.