ETV Bharat / city

कोल बोर्ड एंप्लाइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड में दो गुटों के बीच तनातनी, कार्यालय का ताला खोलने को लेकर हंगामा - Jharkhand news

धनबाद में कोल बोर्ड एंप्लाइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड में दो गुटों के बीच विवाद के कारण बीसीसीएल कर्मी परेशान हैं. इस विवाद के कारण इनका काम भी प्रभावित हो रहा है.

Coal Board Employees Co Operative Credit Society
Coal Board Employees Co Operative Credit Society
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 10:09 PM IST

धनबाद: कोल बोर्ड एंप्लाइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड के दो गुटों के बीच विवाद के कारण बीसीसीएल कर्मी परेशान हैं. इस वजह से सोसायटी के कई काम बाधित हो रहे हैं. कुछ दिनों पहले एक पक्ष ने कार्यालय में ताला लगा दिया गया था. जिसके कारण मजदूर वापस चले जा रहे थे. बुधवार को कार्यालय के बाहर कोल बोर्ड कर्मचारी समिति के दोनों गुटों के बीच जमकर हंगामा हुआ. घंटों तक चल रहे हंगामे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. जिसके बाद सरायढेला थाना मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने में जुट गई.

ये भी पढ़ें: धनबाद बीसीसीएल साइडिंग में मालगाड़ी बेपटरी, पावर प्लांट को नहीं भेजा जा सका कोयला

वहीं, कोल बोर्ड कर्मचारी समिति के कोषाध्यक्ष अर्जुन कुमार सिंह ने बताया कि सितंबर महीने में 13 लोगों ने गलत तरीके से इस्तीफा दे दिया. बैरन चेक बंद कराने को लेकर आवेदन देने की बात कह सामूहिक इस्तीफा दे दिया गया. जिसकी जानकारी जब 5 लोगों को हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया जिसके बाद 8 लोगों ने इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद इस्तीफा स्वीकार हो गया लेकिन बाद में फिर से उनकी बहाली भी हो गई. जिसके बाद 2 जून से कोपरेटिव में ताला जड़ दिया गया जो सरासर गलत है.

वहीं, पूरे मामले में विभाग के कुछ लोग भी सम्मिलित हैं. पिछले दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सारी बातों की जानकारी दी गई थी. कोल बोर्ड कर्मचारी समिति के कोषाध्यक्ष अर्जुन कुमार सिंह ने कहा कि वह चाहते हैं कि समिति के जो सदस्य हैं उनका काम सुचारू रूप से चलें. उन्हें जो लोन मिलता है बस उसी रूप से मिले. वहीं विवाद के दौरान गणेश भुईंया ने स्वीकारते हुए कहा कि उन्हें निष्कासित किया गया था. विभाग का आदेश भी है, अगर आवश्यकता पड़ेगी तो सारे दस्तावेज के साथ मीडिया के सामने वे उपस्थित होंगे. इसके साथ ही कार्यालय में ताला लगाने की बात पर उन्होंने बताया कि यहां पर स्टाफ का रवैया सही नहीं है‌ और प्रबंधक कभी कोई सहयोग नहीं करना चाहता है.

धनबाद: कोल बोर्ड एंप्लाइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड के दो गुटों के बीच विवाद के कारण बीसीसीएल कर्मी परेशान हैं. इस वजह से सोसायटी के कई काम बाधित हो रहे हैं. कुछ दिनों पहले एक पक्ष ने कार्यालय में ताला लगा दिया गया था. जिसके कारण मजदूर वापस चले जा रहे थे. बुधवार को कार्यालय के बाहर कोल बोर्ड कर्मचारी समिति के दोनों गुटों के बीच जमकर हंगामा हुआ. घंटों तक चल रहे हंगामे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. जिसके बाद सरायढेला थाना मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने में जुट गई.

ये भी पढ़ें: धनबाद बीसीसीएल साइडिंग में मालगाड़ी बेपटरी, पावर प्लांट को नहीं भेजा जा सका कोयला

वहीं, कोल बोर्ड कर्मचारी समिति के कोषाध्यक्ष अर्जुन कुमार सिंह ने बताया कि सितंबर महीने में 13 लोगों ने गलत तरीके से इस्तीफा दे दिया. बैरन चेक बंद कराने को लेकर आवेदन देने की बात कह सामूहिक इस्तीफा दे दिया गया. जिसकी जानकारी जब 5 लोगों को हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया जिसके बाद 8 लोगों ने इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद इस्तीफा स्वीकार हो गया लेकिन बाद में फिर से उनकी बहाली भी हो गई. जिसके बाद 2 जून से कोपरेटिव में ताला जड़ दिया गया जो सरासर गलत है.

वहीं, पूरे मामले में विभाग के कुछ लोग भी सम्मिलित हैं. पिछले दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सारी बातों की जानकारी दी गई थी. कोल बोर्ड कर्मचारी समिति के कोषाध्यक्ष अर्जुन कुमार सिंह ने कहा कि वह चाहते हैं कि समिति के जो सदस्य हैं उनका काम सुचारू रूप से चलें. उन्हें जो लोन मिलता है बस उसी रूप से मिले. वहीं विवाद के दौरान गणेश भुईंया ने स्वीकारते हुए कहा कि उन्हें निष्कासित किया गया था. विभाग का आदेश भी है, अगर आवश्यकता पड़ेगी तो सारे दस्तावेज के साथ मीडिया के सामने वे उपस्थित होंगे. इसके साथ ही कार्यालय में ताला लगाने की बात पर उन्होंने बताया कि यहां पर स्टाफ का रवैया सही नहीं है‌ और प्रबंधक कभी कोई सहयोग नहीं करना चाहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.