धनबाद/झरिया: जरेडा के द्वारा लाई गई बहुचर्चित झरिया एक्शन प्लान के तहत एडीएम लॉ एंड ऑर्डर राकेश कुमार दुबे ,बाघमारा अंचलाधिकारी प्रमोद राम और बरोरा पुलिस बाघमारा के बरोरा बस्ती पहुंचे. आग और भू-धसान प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों का सर्वे कर पुनर्वास के उद्देश्य से गठित झरिया एक्शन प्लान के तहत धनबाद के उपायुक्त के निर्देश पर अधिकारी पहुंचे थे.
झरिया पुनर्वास को लेकर बातचीत
जहां ग्रामीणों से झरिया पुनर्वास को लेकर बातचीत की गई. बातचीत के दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्या एडीएम के पास रखी. ग्रामीणों ने एडीएम को बताया कि बीसीसीएल के कथनी और करनी में बहुत अंतर है. ऐसे में अब विश्वास नहीं है. ग्रामीणों ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन हमेशा गलत तरीके से ग्रामीणों के साथ पेश आता है और वो जो कहते हैं उसे कभी भी नहीं करते.
ये भी पढ़ें- पाइप काट चोरों ने चुराया तेल, कंपनी और थाना को दो दिनों तक नहीं लगी भनक, ग्रामीण भी लगे लूटने
उपायुक्त से बात की जाएगी
एक-एक करके बरोरा बस्ती के ग्रामीणों ने अपनी-अपनी बात एडीएम के सामने रखी. ग्रामीणों की समस्या और सुझाव सुनने के बाद एडीएम राकेश कुमार दुबे ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन के साथ जो समस्या और परेशानी है वो उपायुक्त के सामने बातचीत कर सुलझाने का प्रयास करेंगे.