धनबाद: बीसीसीएल ब्लॉक टू नदखुरकी कोल डंप (Nadkhurki Coal Dump) में एक बार फिर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो और कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो के समर्थक आपस मे भिड़ गए. दोनों के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमे 6-7 विधायक समर्थक घायल हो गए. घटना के बाद ढुल्लू महतो के समर्थक आक्रोशित हो गए और बाघमारा थाना का घेराव किया. इस दौरान जलेश्वर महतो, हेमंत सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. विधायक समर्थकों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.
इसे भी पढे़ं: गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुटों में मारपीट, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल
विधायक समर्थकों का कहना है कि नदखुरकी कोलियरी का कांटा घर खराब था. जिसकी जानकारी लेने के लिए वो लोग पहुंचे थे. इसी दौरान जलेश्वर महतो के समर्थकों ने उन पर लाठी डंडे और हथियार से हमला कर दिया. विधायक के समर्थकों ने जलेश्वर महतो के समर्थकों पर महिलाओं के साथ भी मारपीट करने का आरोप लगाया है.
विधायक समर्थकों ने बाघमारा थाना पुलिस पर लगाया आरोप
विधायक समर्थकों ने कहा कि स्थानीय पुलिस को मामले की सूचना दी गई थी. लेकिन पुलिस काफी देर बाद मौके पर पहुंची. इसके बाद उल्टे हमलोगों के ऊपर ही लाठी चार्ज कर दिया. पुलिस ने महिलाओं पर भी लाठी चार्ज कर दिया. जलेश्वर महतो के समर्थकों की पिटाई से 6-7 लोग घायल हो गए हैं. विधायक समर्थकों का कहना है कि हेमंत सरकार का बाघमारा पुलिस नाजायज फायदा उठा रही है. जलेश्वर महतो और उसके समर्थकों को थाना प्रभारी सूबेदार यादव का शह प्राप्त है. ढुल्लू महतो के समर्थकों ने थाना प्रभारी को सस्पेंड करने और आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर थाना का घेराव किया. उन्होंने इस मामले में कार्रवाई नहीं होने पर आत्मदाह की चेतावनी भी दी है.