धनबाद: बाघमारा में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो लोकसभा चुनाव को लेकर गिरिडीह एनडीए प्रत्याशी चन्द्र प्रकाश चौधरी के लिए रोड शो करते नजर आए. वेस्ट मुडीडीह, पांडेयडीह, सुभाष चौक, शक्ति चौक, निचितपुर, ईस्ट बसूरिया, रंगुनी सहित अन्य इलाकों में तूफानी दौरा किया और मतदाताओं से वोट की अपील की.
सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर मालयार्पण
इस दौरान सैकड़ों बाइक पर सवार कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए सभास्थल पर पहुंचे. सुदेश महतो ने तेतुलमारी शक्ति चौक स्थित बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उसके बाद तेतुलमारी सुभाष चौक स्थित सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया.
'नरेंद्र मोदी जी के साथ हैं'
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत माता के प्रति प्रेम रखने वाले नरेंद्र मोदी जी के साथ हैं. भारत बॉर्डर पर पड़ोसी देश को मुंहतोड़ जवाब देने वाले सैनिक के सौर्य को बढ़ावा देने वाले निर्णय लेने वाले पीएम मोदी जी के हाथ को मजबूत करना होगा और एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाकर देश को शीर्ष पर पहुंचाना है.
'गरीबों को हक अधिकार दिलाने का काम मोदी जी ने किया'
वहीं, सुदेश महतो ने अपने संबोधन में ये भी कहा कि इन चार साल में गरीबों को हक अधिकार दिलाने का काम मोदी जी ने किया है. हर घर में शौचालय देकर भारत देश को स्वच्छ बनाने का काम मोदी जी ने किया है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में नक्सलियों की पोस्टरबाजी से दहशत, एजेंट तैयार कर हो रहा सारा 'खेल'
'महागठबंधन से देश के विकास की उम्मीद नहीं की जा सकती'
उन्होंने कहा कि भाजपा आजसू की महाशक्ति है, फूल के बाद फल लगता है, कमल के बाद केला भी पुण्य के उपयोगी हैं.12 मई को अपना वोट अवश्य दें और नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें. सुदेश महतो ने महागठबंधन पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि महागठबंधन संभव है, पर सभी का विचार मिलना संभव नहीं. इसलिए महागठबंधन से देश के विकास की उम्मीद नहीं की जा सकती.