धनबाद: स्टेशन के दक्षिणी छोर पर सबवे निर्माण के लिए रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. इसके लिए बोर्ड ने 9 करोड़ की राशि की स्वीकृति दी है. 6 से 7 महीने के अंदर निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. दिसंबर 2020 तक सबवे के पूर्ण निर्माण का लक्ष्य रखा गया है.
9 करोड़ की लागत से बनेगा सबवे
डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने बताया की सबवे के निर्माण के लिए रेलवे बोर्ड को पूर्व में प्रपोजल भेजा गया था. जिसकी मंजूरी रेलवे बोर्ड ने दे दी है. सबवे के निर्माण के लिए 9 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है. उन्होंने बताया कि इसके निर्माण से यात्रियों की सुविधा के साथ-साथ ट्रेन के परिचालन में भी काफी फायदा पहुंचेगा.
ये भी देखें- कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट पर प्रशासन, सदर अस्पताल में बना आइसोलेशन वार्ड
सबवे निर्माण के लिए मिल हरी झंडी
यात्रीगण बिना किसी परेशानी के डायमंड क्रॉसिंग रेलवे ट्रैक से होकर बैंक मोड की ओर से धनबाद स्टेशन के दक्षिणी छोर पहुंच सकते हैं. इसके साथ ही डायमंड क्रॉसिंग के पास रेल परिचालन में भी किसी तरह की भी दिक्कत नहीं होगी. सबवे निर्माण के लिए रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी मिल चुकी है. बहुत जल्द ही टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.