ETV Bharat / city

छेड़खानी से परेशान छात्रा ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- मोदी जी दोषियों को छोड़ना मत

धनबाद में बीकॉम की छात्रा ने शनिवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसने एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें लिखा है कि एक लड़का उसे बर्बाद करने की धमकी देता था, जिससे तंग आकर उसने यह कदम उठाया है. वहीं उसने पीएम से मामले में न्यान की गुहार भी लगाई है.

Student commits suicide by hanging
छात्रा ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 2:24 PM IST

धनबाद: झरिया थाना क्षेत्र के कतरास मोड़ लोअर चौथाई कुली की रहनेवाली बीकॉम की छात्रा अंजली ने अपने घर के किचन में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी. मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है, जिसमें एक लड़के के परेशान करने की बात कही गई है. सुसाइड नोट में छात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्याय की गुहार लगाई है.

देखें पूरी खबर

झरिया थाना क्षेत्र के कतरास मोड़ चौथाई कुली के रहने वाले नकुल प्रसाद यादव की बेटी अंजली ने घर के किचन में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. अंजली बीकॉम की छात्रा थी. परिजनों ने सुबह जब किचन का दरवाजा खोलना चाहा तो नहीं खोल पाए. जिसके बाद लोगों ने गेट तोड़कर अंदर प्रवेश किया. अंदर का मंजर देख उनके लोगों के होश उड़ गए. अंजली किचन में अपने दुपट्टे के सहारे फांसी के फंदे से झूल रही थी. जिसे आनन-फानन में फंदे से उतारकर उसे झरिया के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे धनबाद जेनरल अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन वहां चिकित्सकों ने अंजली को मृत घोषित कर दिया. मौत के बाद परिजनों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है.

Student commits suicide by hanging
फाइल फोटो

ये भी पढे़ं- ETV BHARAT IMPACT: महिलाओं को नहीं मिल रहा जननी सुरक्षा योजना का लाभ, सांसद ने लिया संज्ञान

मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है

सुसाइड नोट में अंजलि ने लिखा है कि 'मैं अंजली कुमार यादव आज सुमित कुमार यादव के कारण आत्महत्या करने जा रही हूं. वह मुझे रोज परेशान करता है और मेरा जीना मुश्किल कर रखा है और वह मुझे रोज धमकी देकर बर्बाद करने की बात कहता है. सुमित और मेरी बात की रिकॉर्डिंग भी फेसबुक पर अपलोड करने की धमकी देता है. उसकी दीदी रेणुका भी मुझे उसे बहुत गाली देती है.' अंजली ने लिखा कि सुमित उसे रोज ब्लैकमेल करता रहता है और शादी के लिए दबाव बनाता है ऐसा नहीं करने पर फोटो और रिकॉर्डिंग फेसबुक पर अपलोड करने की धमकी भी देता है. अंजली ने अपने सुसाइड लेटर में लिखा कि उसने पुलिस को सारी बात देने के बाद सुमित को यह बात भी बोली कि वह उसे ज्यादा परेशान नहीं करे नहीं तो वह पुलिस को कंप्लेन कर देगी, लेकिन सुमित ने कहा कि पुलिस की उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है. इसके बाद अंजली ने लिखा कि वह सुमित के कारण ही आत्महत्या कर रही है ुसने पीएम मोदी से अपील की है कि उसे इंसाफ दिलाएं. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेजकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

धनबाद: झरिया थाना क्षेत्र के कतरास मोड़ लोअर चौथाई कुली की रहनेवाली बीकॉम की छात्रा अंजली ने अपने घर के किचन में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी. मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है, जिसमें एक लड़के के परेशान करने की बात कही गई है. सुसाइड नोट में छात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्याय की गुहार लगाई है.

देखें पूरी खबर

झरिया थाना क्षेत्र के कतरास मोड़ चौथाई कुली के रहने वाले नकुल प्रसाद यादव की बेटी अंजली ने घर के किचन में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. अंजली बीकॉम की छात्रा थी. परिजनों ने सुबह जब किचन का दरवाजा खोलना चाहा तो नहीं खोल पाए. जिसके बाद लोगों ने गेट तोड़कर अंदर प्रवेश किया. अंदर का मंजर देख उनके लोगों के होश उड़ गए. अंजली किचन में अपने दुपट्टे के सहारे फांसी के फंदे से झूल रही थी. जिसे आनन-फानन में फंदे से उतारकर उसे झरिया के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे धनबाद जेनरल अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन वहां चिकित्सकों ने अंजली को मृत घोषित कर दिया. मौत के बाद परिजनों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है.

Student commits suicide by hanging
फाइल फोटो

ये भी पढे़ं- ETV BHARAT IMPACT: महिलाओं को नहीं मिल रहा जननी सुरक्षा योजना का लाभ, सांसद ने लिया संज्ञान

मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है

सुसाइड नोट में अंजलि ने लिखा है कि 'मैं अंजली कुमार यादव आज सुमित कुमार यादव के कारण आत्महत्या करने जा रही हूं. वह मुझे रोज परेशान करता है और मेरा जीना मुश्किल कर रखा है और वह मुझे रोज धमकी देकर बर्बाद करने की बात कहता है. सुमित और मेरी बात की रिकॉर्डिंग भी फेसबुक पर अपलोड करने की धमकी देता है. उसकी दीदी रेणुका भी मुझे उसे बहुत गाली देती है.' अंजली ने लिखा कि सुमित उसे रोज ब्लैकमेल करता रहता है और शादी के लिए दबाव बनाता है ऐसा नहीं करने पर फोटो और रिकॉर्डिंग फेसबुक पर अपलोड करने की धमकी भी देता है. अंजली ने अपने सुसाइड लेटर में लिखा कि उसने पुलिस को सारी बात देने के बाद सुमित को यह बात भी बोली कि वह उसे ज्यादा परेशान नहीं करे नहीं तो वह पुलिस को कंप्लेन कर देगी, लेकिन सुमित ने कहा कि पुलिस की उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है. इसके बाद अंजली ने लिखा कि वह सुमित के कारण ही आत्महत्या कर रही है ुसने पीएम मोदी से अपील की है कि उसे इंसाफ दिलाएं. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेजकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.