धनबाद: जिले में कोरोना के इस कहर में जिला प्रशासन के किसी भी अपील का असर लोगों पर नहीं दिख रहा है. जिसके बाद सोमवार को धनबाद के एसएसपी खुद बाजार का निरीक्षण करने के लिए निकल पड़े और कड़ी कार्रवाई की. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह घरों पर रहें अन्यथा पुलिस अब कड़ी कार्रवाई करेगी.
देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिये एसएसपी किशोर कौशल दल-बल के साथ सोमवार को हीरापुर पार्क मार्केट और सब्जी मार्केट पहुंच गए. जहां उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले लोगों को माइक के माध्यम से सख्त हिदायत दी और अपील करते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी कोरोना से आप तभी सुरक्षित रह सकते हैं. जब पूरी तरह से लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. घर से निकलते समय मास्क जरूर लगाएं. इसके साथ ही उन्होंने दुकानदारों को भी निर्देश दिया कि जो भी बिना मास्क लगाकर पहुंच रहे हैं उन्हें सामान ना दें.
ये भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीएम हेमंत सोरेन भी हुए शामिल
इस दौरान उन्होंने लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों से कहा कि मंत्रालय ने जो दिशा-निर्देश दिए हैं, उनका पालन करना सभी को जरूरी है, नहीं मानने का कोई सवाल ही नहीं उठता, नहीं मानने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जो मास्क पहनकर घर से बाहर नहीं निकलता है, उस पर एफआईआर दर्ज किया जाएगा. ऐसे में कई लोगों को इस कार्रवाई का शिकार भी होना पड़ा. मोटरसाइकिल पर 1 से ज्यादा लोग को घूमते देख आज धनबाद पुलिस ने लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों पर कार्रवाई की है. इसके साथ ही मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों पर भी पुलिस की नजर पड़ी और 6 से अधिक लोगों पर पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है.