धनबादः जिले में अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर एसएसपी अखिलेश बी वारियर गंभीर नजर आ रहे हैं. इसके लिए उन्होंने चार स्पेशल एक्शन टीम का गठन किया है. ये चारों टीमें विधि व्यवस्था के साथ कोयला चोरी और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने का काम करेगी.
एसएसपी अखिलेश बी वारियर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आपराधिक मामलों में समीक्षा बैठक की. बैठक में एसएसपी ने जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चार नई स्पेशल एक्शन टीम का गठन किया है. सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, निरसा एसडीपीओ और सिंदरी एसडीपीओ के डायरेक्शन में यह चारों टीम विधि व्यवस्था समेत कोयला चोरी और क्षेत्र के अन्य आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए स्वतंत्र रूप से काम करेंगे. इसके पूर्व नक्सल क्षेत्र में काम करने वाले बाघमारा एसडीपीओ और डीएसपी हेड क्वॉर्टर टू के पास ही स्पेशल एक्शन की टीम थी. अन्य छह बिंदुओं पर भी एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें- गढ़वा में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला, कुल संख्या हुई 29
गठित की गई स्पेशल टीमों को बाइक और अन्य संसाधन भी उपलब्ध कराया जाएगा. थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए एसएसपी ने कहा है कि लॉकडाउन में फंसे लोगों को हर तरह से मदद करनी है. उनके खाने-पीने की चीजों से लेकर उन्हें घर तक पहुंचाने के लिए थानेदार को हर संभव प्रयास करना है.