धनबाद: जिले में नए एसएसपी अखिलेश बी वारियर ने पदभार ग्रहण कर लिया है. पदभार ग्रहण के बाद एसएसपी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने जिले में प्राथमिकता पर की जाने वाली कार्यों के बारे में जानकारी दी.
ईटीवी भारत से खास बातचीत
एसएसपी अखिलेश बी वारियर ने ईटीवी भारत संवाददाता नरेंद्र कुमार से खास बातचीत में कहा कि कोविड-19 की मौजूदा स्थिति में लॉकडाउन के लिए जो गृह मंत्रालय और झारखंड सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देश का कारगार अनुपालन किया जाएगा. लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद करना पुलिस की प्राथमिकता में है.
ये भी पढ़ें- रांची: रिम्स का माइक्रोबायोलॉजी विभाग हुआ बंद
'संयम बनाए रखें'
एसएसपी ने कहा कि प्रशासन की ओर से जो भी निर्देश दिए जा रहे हैं उनका अनुपालन करें. उन्होंने कहा कि वैसे मजदूर जो किसी अन्य माध्यम से अपने घर जाने की कोशिश कर रहें हैं, वे संयम बनाए रखें. सरकार उनके लिए प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि कोयला के वर्चस्व को लेकर भी आगे कार्रवाई की जाएगी. संगठित अपराध को लेकर खत्म करने के लिए कई लोगों से मुलाकात की गई है. अन्य कई लोगों से मुलाकात अभी बाकी है.