धनबाद: भारत सरकार और राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से आने वाले दिनों में तीन प्रखंडों में विशेष राजस्व शिविर का आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः वृद्ध महिला ने सीएम से की सीएसपी संचालक की शिकायत, हेमंत ने दिए कार्रवाई के निर्देश
इस संबंध में उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने बताया कि धनबाद, गोविंदपुर और बलियापुर प्रखंड में पायलट प्रोजेक्ट के तहत विशेष राजस्व शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसमें रैयतों से संवाद स्थापित करते हुए उत्तराधिकारी बंटननामा के तहत उन्हें दाखिल खारिज कराने हेतु प्रेरित किया जाएगा.
उपायुक्त ने बताया कि 21 दिसंबर 2020 को उप-समाहर्ता भूमि सुधार सतीश चंद्रा के नेतृत्व में धनबाद, 23 दिसंबर को अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम के नेतृत्व में गोविंदपुर और 26 दिसंबर को अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था चंदन कुमार के नेतृत्व में बलियापुर में विशेष राजस्व शिविर का आयोजन कॉविड 19 की गाइडलाइंस का पालन करते हुए किया जाएगा.