बाघमारा/धनबादः कतरास थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने समाजसेवी विजय झा के पुत्र पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है. आरोप लगाने वाली महिला कतरास थाना पहुंची और पुलिस से लिखित शिकायत की जिसके बाद पुलिस विजय झा के आवास पर लगे सीसीटीवी को खंगाला जिसमें विजय झा के बेटे दिखाई दे रहे हैं.
पीड़िता ने बताया कि वह इलाज कराने कतरास रानी बाजार गई हुई थी. इसी क्रम में जब वह वापस लौट रही थी तो उसके साथ छेड़खानी की गई. महिला ने बताया कि शख्स शराब के नशे में था. थाने में मामला दर्ज करने के बाद उसे इंसाफ चाहिए.
ये भी पढ़ें- पाकुड़: दहेज में नहीं दिया डेढ़ लाख तो दे दिया तीन तलाक
वहीं, आरोपी बिट्टू झा के पिता विजय झा ने बताया कि यह एक साजिश के तहत उसके बेटे को फंसाया जा रहा है. उसका बेटा बेंगलुरु में रहता है और एक सॉफ्टइंजीनियर है. फिलहाल वह घर आया हुआ था. समाजसेवी ने बताया कि महिला जिस समय की बता बता रही है. उस समय उसका बेटा घर पर ही था. आरोपी के पिता ने कहा कि उसने दबंगों के खिलाफ आवाज उठाई है जिसके कारण यह आरोप उसके परिवार के सदस्य पर लगाया गया है.