बाघमारा, धनबाद: लॉकडाउन के मद्देनजर बाघमारा के कतरास में संचालित श्री गंगा गौशाला में कार्यरत गौ सेवकों को गुरुवार को गंगा दशहरा के मौके पर खाद्यान वितरण किया गया. इस दौरान स्थानीय समाजसेवी विजय झा, प्रसिद्ध चिकित्सक वीएन चौधरी और राज्य के पूर्व मंत्री ओपी लाल मौजूद रहे.
बता दें कि गौशाला में कार्यरत 60 मजदूरों को खाद्यान वितरण किया गया. इसके साथ ही उन लोगों ने लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन करते हुए अपने और परिवार को सुरक्षित रखने की अपील की. वहीं, समाजसेवी विजय झा ने कहा कि लॉकडाउन का असर हर तबके के लोगों पर हुआ है, खास कर हर दिन खाने-कमानेवाले लोगों पर इसका असर अधिक हुआ है. इसलिए गौशाला में काम करने वाले गो सेवकों को खाद्य सामग्री दिया गया है, यह हम सभी की तरफ से प्रयास है कि गौ सेवकों को थोड़ी राहत दे सकें.