धनबाद: 28 जुलाई को जिला एवं सत्र न्यायाधीश (District and Sessions Judge) उत्तम आनंद (Judge Uttam Anand) की संदेहास्पद मौत के बाद राज्य सरकार लगातार निशाने पर है. इस घटना को लेकर हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट दोनों ने स्वत: संज्ञान लिया है. फिलहाल पूरी घटना की जांच का जिम्मा एसआईटी (Special Investigation Team) को सौंपा गया है. जिसके बाद जांच के लिए एसआईटी की टीम धनबाद पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें- धनबाद जज मौत मामलाः सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान, मुख्य सचिव और डीजीपी से मांगी रिपोर्ट
एसआईटी (SIT) की उच्चस्तरीय बैठक
जज उत्तम आनंद मौत मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी (SIT) की टीम धनबाद पहुंच चुकी है. एडीजी संजय लाटकर के नेतृत्व में धनबाद एसएसपी कार्यालय में एसआईटी की उच्चस्तरीय बैठक चल रही है. जिसमें डीआईजी, एसएसपी, सिटी एसपी, एएसपी समेत जिला के तमाम वरीय पुलिस अधिकारी मौजूद हैं. खबर के मुताबिक एसआईटी की टीम 5 दिनों के लिए रिमांड पर लिए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ भी करेगी.
क्या है पूरा मामला
28 जुलाई 2021 को मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले जज उत्तम कुमार को पीछे से एक ऑटो ने टक्कर मार दी थी. जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में दूसरे ऑटो चालक ने एसएनएमसीएच (SNMCH) पहुंचाया था. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. फुटेज में साफ तौर पर दिख रहा है कि ऑटो ने जान-बूझकर जज को ठोकर मारी थी.
पुलिस भी पूरी घटना की जांच हत्या के एंगल से ही कर रही है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक गिरिडीह से एक ऑटो चालक और उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार किया है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे ऑटो को भी बरामद कर लिया गया है. उत्तम आनंद चर्चित रंजय हत्याकांड की सुनवाई कर रहे थे, जिससे उनकी हत्या का शक जताया जा रहा है.