धनबाद: कोयलांचल में पुलिस ने गोविंदपुर सिटी फ्यूल्स गोलीबारी मामले में कार्रवाई करते हुए शूटर अमन सिंह के भाई अजय सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अजय सिंह को यूपी के आंबेडकर नगर राजे सुल्तानपुर गाजीपुर से गिरफ्तार कर धनबाद लाया गया था. गोविंदपुर थाना में अजय से कड़ी पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें:- शूटर अमन सिंह धनबाद से दुमका जेल शिफ्ट, कहा- मेरी हत्या की साजिश
पुलिस को मिली कई अहम जानकारी: अजय सिंह से पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है. पुलिस के मुताबिक अमन सिंह के रंगदारी के पैसों से अजय सिंह ऐश कर रहा था. अजय के माध्यम से अमन सिंह की अवैध कमाई उसके घरवालों तक पहुंच रही थी. अजय की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि अभी तक अमन सिंह के रंगदारी का कितना पैसा अजय और उसके परिवार के लोगों तक पहुंचा है.
अमन के गुर्गों को यूपी में देता था शरण: अजय सिंह पर अमन के गुर्गों को यूपी में शरण देने का भी आरोप है. इसके अलावे धनबाद के कारोबारियों से रंगदारी मांगने में अजय की क्या भूमिका थी इसकी भी जांच की जा रही है. बता दें कि धनबाद में अमन सिंह के नाम से लगातार व्यापारियों से रंगदारी की मांग की जा रही है. यहीं कारण है कि सिरदर्द बन चुके अमन सिंह के गुर्गों पर पुलिस लगातार दबिश बढ़ाते जा रही है.