धनबाद: जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन दुमका से धनबाद जाने के क्रम में जिले के बरवाअड्डा में एक निजी होटल में ठहरे. वहां उन्होंने जेएमएम कार्यकर्ताओं के साथ बैठक. कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हमें विधानसभा में जेएमएम अपने दम पर सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
बता दें कि दुमका से बोकारो जाने के क्रम में जेएमएम सुप्रीमो बरवाअड्डा में एक निजी होटल में ठहरे. वहां पर जेएमएम कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया, काफी देर तक बैठक करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से भी बात की. उन्होंने कहा कि चुनाव में हार और जीत लगी रहती है, इससे घबराने की जरूरत नहीं है. शिबू सोरेन ने कहा जो बहुमत लाता है, सत्ता में वही रहता है. इस बार विधानसभा में झामुमो भारी मतों से जीतेगा.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने रघुवर सरकार पर साधा निशाना, कहा-पहले ACB के अधिकारियों की संपत्ति की हो जांच
जेएमएम सुप्रीमो ने राज्य में बढ़ती घटना पर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर ध्यान देने की जरूरत है. घटना घटती है उस पर कोई रोक नहीं लगा सकता. लेकिन सरकार को इन सभी चीजों पर लगाम लगाने की आवश्यकता है. वहीं उन्होंने राज्य में बिजली व्यवस्था को लेकर खासकर धनबाद की बिजली व्यवस्था को लेकर उन्होंने सरकार पर कई सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि धनबाद से ही बिजली उत्पन्न होती है और धनबाद में बिजली का ना होना बहुत बड़ी बात है सरकार बिजली के मुद्दे पर फेल साबित हो रही है.
बैठक के बाद झामुमो कार्यकर्ता काफी गदगद दिखे. कार्यकर्ताओं ने कहा कि इसबार हर हाल में विधानसभा के चुनाव में जेएमएम की जीत तय है. जनता वर्तमान भाजपा सरकार से त्रस्त है और आने वाले दिनों में जनता चुनाव में इस वर्तमान सरकार को जवाब देगी. वहीं बैठक के बाद झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन बोकारो के लिए रवाना हो गए.