ETV Bharat / city

दसवीं के छात्रों ने तीसरी कक्षा के स्टूडेंट को बेरहमी से पीटा, परिजनों ने स्कूल में किया हंगामा - Jharkhand news

धनबाद में तीसरी क्लास के छात्र को दसवीं के छात्रों ने इतना पीटा की उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. जिसके बाद पीड़ित छात्र के परिजनों ने स्कूल पहुंच कर जमकर हंगामा किया.

Seniors thrashed third class student in Dhanbad
Seniors thrashed third class student in Dhanbad
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 7:36 PM IST

Updated : Jul 15, 2022, 7:43 PM IST

धनबाद: सिंदरी के गौशाला ओपी इलाके में डीएवी मध्य विद्यालय में गुरुवार को दसवीं कक्षा के छात्रों ने तीसरी कक्षा के छात्र आयुष के साथ मारपीट की. जिसमे पीड़ित छात्र आयुष बुरी तरह घायल हो गया और उनकी स्थिति बिगड़ गई. छात्र की नाजुक स्थिति को देखते हुए परिजनों ने उसे झरिया के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कर गया है. शुक्रवार को इस मामले को लेकर पीड़ित छात्र के परिजन और स्थानीय लोगों ने प्रधानाध्यापक के कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया.

ये भी पढ़ें: भारत सरकार ने जारी की उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग, 11 से 14वें पायदान पर फिसला आईआईटी आईएसएम धनबाद

तीसरी कक्षा के छात्र आयुष के साथ सीनियर छात्रों ने मारपीट की है. जिसके बाद आयुष को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मामले में आयुष के परिजनों ने प्रधानाध्यापक से स्कूल में सख्ती बढ़ाने और मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले छात्रों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. पीड़ित तीसरी कक्षा का छात्र आयुष के बड़े भाई ने बताया कि आयुष बार-बार बेहोश हो रहा है और कांप रहा है.

पीड़ित के भाई और प्रिंसिपल का बयान


वहीं, मामले को लेकर स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया कि गुरुवार को तीसरी कक्षा के छात्र आयुष को दो-तीन बच्चे पकड़ कर ला रहे थे. तब हमारी नजर उन पर पड़ी, आयुष की तबीयत ठीक नहीं लग रही थी. जिसके बाद बच्चों से पूछे जाने पर अन्य बच्चों ने बताया कि दसवीं कक्षा के दो तीन बच्चों ने उसके साथ मारपीट की है. जानकारी मिलते ही सबसे पहले पीड़ित आयुष को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और उसका इलाज कराया. देर शाम इलाज के बाद आयुष को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और वह घर चला गया. वहीं, आरोपी छात्रों के परिजनों को स्कूल बुलाकर पीड़ित छात्र के परिजनों से बात कराई गई है. जिसमें आरोपी छात्र के परिजनों ने पीड़ित छात्र आयुष का इलाज का सारा खर्चा उठाने की बातें कही है.

धनबाद: सिंदरी के गौशाला ओपी इलाके में डीएवी मध्य विद्यालय में गुरुवार को दसवीं कक्षा के छात्रों ने तीसरी कक्षा के छात्र आयुष के साथ मारपीट की. जिसमे पीड़ित छात्र आयुष बुरी तरह घायल हो गया और उनकी स्थिति बिगड़ गई. छात्र की नाजुक स्थिति को देखते हुए परिजनों ने उसे झरिया के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कर गया है. शुक्रवार को इस मामले को लेकर पीड़ित छात्र के परिजन और स्थानीय लोगों ने प्रधानाध्यापक के कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया.

ये भी पढ़ें: भारत सरकार ने जारी की उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग, 11 से 14वें पायदान पर फिसला आईआईटी आईएसएम धनबाद

तीसरी कक्षा के छात्र आयुष के साथ सीनियर छात्रों ने मारपीट की है. जिसके बाद आयुष को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मामले में आयुष के परिजनों ने प्रधानाध्यापक से स्कूल में सख्ती बढ़ाने और मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले छात्रों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. पीड़ित तीसरी कक्षा का छात्र आयुष के बड़े भाई ने बताया कि आयुष बार-बार बेहोश हो रहा है और कांप रहा है.

पीड़ित के भाई और प्रिंसिपल का बयान


वहीं, मामले को लेकर स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया कि गुरुवार को तीसरी कक्षा के छात्र आयुष को दो-तीन बच्चे पकड़ कर ला रहे थे. तब हमारी नजर उन पर पड़ी, आयुष की तबीयत ठीक नहीं लग रही थी. जिसके बाद बच्चों से पूछे जाने पर अन्य बच्चों ने बताया कि दसवीं कक्षा के दो तीन बच्चों ने उसके साथ मारपीट की है. जानकारी मिलते ही सबसे पहले पीड़ित आयुष को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और उसका इलाज कराया. देर शाम इलाज के बाद आयुष को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और वह घर चला गया. वहीं, आरोपी छात्रों के परिजनों को स्कूल बुलाकर पीड़ित छात्र के परिजनों से बात कराई गई है. जिसमें आरोपी छात्र के परिजनों ने पीड़ित छात्र आयुष का इलाज का सारा खर्चा उठाने की बातें कही है.

Last Updated : Jul 15, 2022, 7:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.