धनबाद: कोयलांचल में कोरोना के पांच संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. जिसमें 2 स्वस्थ होकर अपने घर भी लौट चुके हैं. फिलहाल कोविड-19 अस्पताल में 3 मरीजों का इलाज चल रहा है जिसमें मुंबई से आए मां बेटे भी शामिल है. इनकी दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.
बता दें मुंबई में अपने मां के कैंसर का इलाज कर लौटे मां और बेटे दोनों धनबाद लौटकर कुमारधुबी इलाके में जाना चाह रहे थे, लेकिन बाहर से लौटने के कारण निरसा में इनकी जांच की गई जहां तापमान हाई ज्यादा जाने के बाद 8 मई को इनका सैंपल लिया गया. सैंपल जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. 7 दिनों के बाद फिर से 16 मई को सैंपल लिया गया, जिसके बाद रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आई है, जो चिंता का विषय है.
ये भी पढ़ें- पलामू के पांच कोरोना मरीज हुए ठीक, सोमवार को भेजा जाएगा घर
फिलहाल धनबाद के कोविड-19 अस्पताल में 3 मरीजों का इलाज चल रहा है यह तीनों ही मरीज मुंबई से लौटे हैं और अब तक 2 मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौट चुके हैं. लोगों का कहना है कि बाहर से आ रहे प्रवासी लोगों के कारण स्थिति बिगड़ भी सकती है हालांकि, अभी तक धनबाद की स्थिति ज्यादा गंभीर नहीं है.