धनबाद: झारखंड राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन शिवधारी राम और सचिव राकेश रोशन ने झरिया के बस्ताकोला पहुंचकर उस घटनास्थल का निरीक्षण किया, जहां पिछले दिनों जमीन धंसने से एक महिला जिंदा दफन हो गई थी. अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन शिवधारी राम सचिव राकेश रोशन ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया. निरीक्षण के दौरान झरिया भाजपा नेता रागिनी सिंह भी मौजूद रहीं.
ये भी पढे़ं: जमशेदपुर: राज्यस्तरीय एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक विजेता विधि का अभिनंदन, पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष ने बढ़ाया हौसला
वहीं, बीसीसीएल बस्ताकोला जीएम सोमेन चटर्जी ने कहा कि पूरा क्षेत्र अग्नि प्रभावित क्षेत्र पहले ही घोषित कर दिया गया है. सर्वे भी कर लिया गया, लेकिन लोग हटने को तैयार नहीं हैं. लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजने का प्रयास किया जा है. झारखंड राज्य सचिव राकेश रौशन ने कहा कि इस घटना में जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.