ETV Bharat / city

धनबाद में रन फॉर खतियान, जगह-जगह पुलिस से हुई बहस - पूर्व विधायक अमित महतो

खतियान आधारित नियोजन नीति और खतियान लागू करने की मांग को लेकर झारखंड में आंदोलन तेज होता जा रहा है. इस कड़ी में बोकारो से शुरू रन फॉर खतियान रैली धनबाद पहुंची. यहां प्रदर्शनकारियों ने जमकर प्रदर्शन किया

run-for-khatian-in-dhanbad-organized
धनबाद में रन फॉर खतियान
author img

By

Published : Mar 20, 2022, 7:10 PM IST

Updated : Mar 20, 2022, 7:35 PM IST

धनबादः खतियान आधारित नियोजन नीति और खतियान लागू करने की मांग को लेकर झारखंड में आंदोलन तेज होता जा रहा है. झारखंड मूलवासियों की ओर से बोकारो के नया मोड़ से शुरू रन फॉर खतियान रैली रविवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत धनबाद पहुंची. यहां खतियान आधारित नियोजन नीति और नौकरी आदि की मांग को लेकर आंदोलनकारियों ने प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें-बीजेपी एमएलए की मांग-सरकारी सहायता से चलने वाले मदरसों में पढ़ाई जाए गीता, राजद बोली-देश का माहौल खराब करने की कोशिश


धनबाद जिले के कपूरिया ओपी क्षेत्र में रन फॉर खतियान दौड़ में हिस्सा ले रहे आंदोलनकारियों की कपूरिया ओपी प्रभारी विभूति से बहसबाजी भी हुई. बाद में प्रदर्शनकारियों ने ओपी प्रभारी के खिलाफ नारेबाजी कर नाराजगी जाहिर की. वहीं केंदुवाडीह थाना क्षेत्र के करकेन्द्र बाजार में भी आंदोलनकारियों तथा पुलिस में बहसबाजी हुई. पूर्व विधायक अमित महतो ने इस आंदोलन की अगुवाई किया.

धनबादः खतियान आधारित नियोजन नीति और खतियान लागू करने की मांग को लेकर झारखंड में आंदोलन तेज होता जा रहा है. झारखंड मूलवासियों की ओर से बोकारो के नया मोड़ से शुरू रन फॉर खतियान रैली रविवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत धनबाद पहुंची. यहां खतियान आधारित नियोजन नीति और नौकरी आदि की मांग को लेकर आंदोलनकारियों ने प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें-बीजेपी एमएलए की मांग-सरकारी सहायता से चलने वाले मदरसों में पढ़ाई जाए गीता, राजद बोली-देश का माहौल खराब करने की कोशिश


धनबाद जिले के कपूरिया ओपी क्षेत्र में रन फॉर खतियान दौड़ में हिस्सा ले रहे आंदोलनकारियों की कपूरिया ओपी प्रभारी विभूति से बहसबाजी भी हुई. बाद में प्रदर्शनकारियों ने ओपी प्रभारी के खिलाफ नारेबाजी कर नाराजगी जाहिर की. वहीं केंदुवाडीह थाना क्षेत्र के करकेन्द्र बाजार में भी आंदोलनकारियों तथा पुलिस में बहसबाजी हुई. पूर्व विधायक अमित महतो ने इस आंदोलन की अगुवाई किया.

Last Updated : Mar 20, 2022, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.