ETV Bharat / city

इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पताल में जमकर हुई गुंडागर्दी, पुलिस की वर्दी भी फाड़ी

धनबाद के निजी अस्पताल में हंगामा हुआ है. इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर कुछ लोगों ने जमकर मारपीट और हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने पुलिस की वर्दी भी फाड़ दी.

Ruckus in private hospital in Dhanbad
Ruckus in private hospital in Dhanbad
author img

By

Published : Jun 2, 2022, 4:41 PM IST

धनबाद: जिले के निजी अस्पताल में गुरुवार 2 जून को जमकर मारपीट और हंगामा हुआ. मारपीट का आरोप अस्पताल कर्मियों ने भाजपा नेता रमेश पांडे के भाई और उसके समर्थकों पर लगाया है. बताया गया कि रमेश पांडेय के सहयोगी मंटू पांडेय की बच्ची 3 दिन से अस्पताल में भर्ती थी. उसके इलाज में लापरवाही को लेकर जमकर हंगामा हुआ है.

अस्पताल कर्मियों और मंटू पांडेय तथा अन्य सहयोगियों के बीच जमकर मारपीट हुई. अस्पताल कर्मियों ने काम करने से इनकार कर दिया. हंगामा करने वाले काफी उग्र थे. उहोंने पुलिस के एक जवान के साथ भी बदसलूकी की और उनकी वर्दी फाड़ दी है.


मामले की सूचना पर धनबाद सदर थाना पुलिस और डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अस्पताल पहुंचे और मामले को शांत कराया. डीएसपी अरविंद कुमार सिन्हा ने कहा कि अस्पताल में मारपीट, हंगामा और पुलिस जवान के साथ बदसलूकी, वर्दी फाड़ने की घटना हुई है. हंगामा करने वालों पर अलग-अलग मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. हंगामा कर रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है.

घटना को लेकर अस्पताल प्रबंधक डॉ स्वाति ने कहा है कि भाजपा नेता रमेश पांडेय अस्पताल में आकर दबंगई से पेश आते हैं. कई बार पहले भी अस्पताल में हंगामा कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि मंटू पांडेय नामक व्यक्ति की बच्ची अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थी. इलाज चल रहा था. मगर वे लोग बेवजह हंगामा करने लगे और अस्पताल कर्मियों के साथ मारपीट की, पिस्टल भी लहराया. एक पुलिसकर्मी की वर्दी भी फाड़ दी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. इधर भाजपा नेता रमेश पांडेय ने कहा कि इस मामले को लेकर उनकी ओर से भी एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी, उन्होंने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है.

धनबाद: जिले के निजी अस्पताल में गुरुवार 2 जून को जमकर मारपीट और हंगामा हुआ. मारपीट का आरोप अस्पताल कर्मियों ने भाजपा नेता रमेश पांडे के भाई और उसके समर्थकों पर लगाया है. बताया गया कि रमेश पांडेय के सहयोगी मंटू पांडेय की बच्ची 3 दिन से अस्पताल में भर्ती थी. उसके इलाज में लापरवाही को लेकर जमकर हंगामा हुआ है.

अस्पताल कर्मियों और मंटू पांडेय तथा अन्य सहयोगियों के बीच जमकर मारपीट हुई. अस्पताल कर्मियों ने काम करने से इनकार कर दिया. हंगामा करने वाले काफी उग्र थे. उहोंने पुलिस के एक जवान के साथ भी बदसलूकी की और उनकी वर्दी फाड़ दी है.


मामले की सूचना पर धनबाद सदर थाना पुलिस और डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अस्पताल पहुंचे और मामले को शांत कराया. डीएसपी अरविंद कुमार सिन्हा ने कहा कि अस्पताल में मारपीट, हंगामा और पुलिस जवान के साथ बदसलूकी, वर्दी फाड़ने की घटना हुई है. हंगामा करने वालों पर अलग-अलग मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. हंगामा कर रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है.

घटना को लेकर अस्पताल प्रबंधक डॉ स्वाति ने कहा है कि भाजपा नेता रमेश पांडेय अस्पताल में आकर दबंगई से पेश आते हैं. कई बार पहले भी अस्पताल में हंगामा कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि मंटू पांडेय नामक व्यक्ति की बच्ची अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थी. इलाज चल रहा था. मगर वे लोग बेवजह हंगामा करने लगे और अस्पताल कर्मियों के साथ मारपीट की, पिस्टल भी लहराया. एक पुलिसकर्मी की वर्दी भी फाड़ दी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. इधर भाजपा नेता रमेश पांडेय ने कहा कि इस मामले को लेकर उनकी ओर से भी एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी, उन्होंने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.