धनबाद: कोरोना वायरस के कहर के कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लॉकडाउन हो जाने से जहां-तहां लोग फंसे हुए हैं. जिसको लेकर उनके परिजन चिंतित हैं और अपनों को वापस घर लाने और जाने के लिए परेशान हैं. इसके लिए लोग पास बनाने के लिए डीटीओ ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं, ताकि जो बाहर फंसे हुए हैं वो घर जा सकें.
पास बनवाने के लिए धनबाद जिला परिवहन कार्यालय के बाहर अचानक लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. जिसके कारण सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई. वहां पहुंचे लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे, जिसके कारण धनबाद डीटीओ ओम प्रकाश ने भी लोगों की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप और ईमेल के जरिए जब पास दिया जा रहा है तो यहां पर आने की जरूरत ही क्या है. उन्होंने कहा यहां पर खड़े रहने से पास नहीं दिया जाएगा, उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने की अपील भी की.
ये भी पढ़ें- बाबानगरी में मिले दो और कोरोना के पॉजिटिव मरीज, राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 115
धनबाद डीटीओ ओम प्रकाश यादव ने लोगों से कहा कि आप लोग अपने अपने घरों को जाएं. व्हाट्सएप और ईमेल के जरिए जो नंबर दिया गया है उसके माध्यम से पास आपको मेल और व्हाट्सएप पर ही मिल जाएगी इसके लिए लोग रात दिन काम कर रहे हैं.