धनबाद/बाघमारा: बाघमारा कॉलेज फिर से अपनी लापरवाही के कारण सुर्खियों में है. कॉलेज के प्रिंसिपल अशोक सिंह की लापरवाही के कारण सेमस्टर चार की परीक्षा देने वाले दो छात्र प्रशांत भारती साल 2016 -19 और अमित कुमार साल 2017- 20 अपने परीक्षा से वंचित हो गए हैं.
आत्मदाह की चेतावनी
प्रशांत भारती के पिता ब्रह्मदेव राम अपने बेटे के भविष्य को खराब होता देख आत्मदाह करने की चेतावनी दे दी. बाघमारा थाना को इसकी सूचना दी गई. बाघमारा थाना ने आत्मदाह करने की सूचना देने वाले छात्र अभिभावक को पांडेडीह आवास से हिरासत में लेकर थाना ले आए.
ये भी पढ़ें- रांची में चोरों का आतंक, IAS, IPS, बैंक मैनेजर और प्रोफेसर के घरों को बनाया निशाना
जड़ा ताला
इधर, साथी छात्र के भविष्य को अधर में देख छात्र संघ ने कॉलेज में अनिश्चितकालीन ताला जड़ दिया. एडमिट कार्ड देने और प्रिंसिपल की बर्खास्तगी की मांग छात्र संघ कर रहे हैं.
क्या कहा छात्र ने
वहीं, प्रशांत कुमार ने कहा कि सेमस्टर चार की परीक्षा के लिए फॉर्म कॉलेज से भरे थे. फॉर्म के लिए बैंक खाते से पैसा जमा किया गया था. परीक्षा फॉर्म की सभी प्रक्रिया को पूरा भी किया था. इसके बावजूद भी उसका एडमिट कार्ड नहीं आया. 23 सितंबर को परीक्षा होनी है. अब तक एडमिट कार्ड नहीं मिला है. 12 सितंबर को ही प्रिंसिपल को इसकी जानकारी दी गई थी. तब से अब तक टाल मटोल किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- साक्षर भारत कार्यक्रम है बंद, कर्मियों के बकाया भुगतान के लिए विभाग ने मांगे आवेदन
छात्र-छात्राओं का भविष्य सुरक्षित नहीं
दूसरा छात्र अमित कुमार ने कहा कि उसके दो सबजेक्ट की परीक्षा अब तक हो चुकी है. लेकिन अब तक एडमिट कार्ड नहीं मिला है. प्रिंसिपल की लापरवाही के कारण उसे भी परीक्षा एडमिट कार्ड नहीं मिला. प्रिंसिपल को जब इसकी जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा कि अगली बार परीक्षा देना. छात्र ने कहा कि इस प्रिंसिपल के कारण कॉलेज के छात्र-छात्राओं का भविष्य सुरक्षित नहीं है.