धनबाद: जिले के तोपचांची थाना अंतर्गत खेशमी गांव में दस बारह की संख्या में आए अपराधियों ने अजीत मंडल नाम के शख्स के घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने पिस्टल और छुरा दिखाकर घर के लोगों को बंधक बनाया. लाखों की संपत्ति लेकर अपराधी चलते बने. नगदी समेत सोने-चांदी के जेवर भी इसमें शामिल हैं. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
अजीत मंडल की पत्नी सुचित्रा मंडल ने घटना के संबंध में बताया कि रात के करीब डेढ़ बजे शौच के लिए उठी तो बगल के कमरे से आवाज आयी. घर में ही अंदर का दरवाजा खोलने पर कई डकैत घर में घुस आये. डकैतों को देखते ही महिला के चrखने पर पति अजीत मंडल दौड़ कर आया.
डकैतों ने पिस्टल और चाकू का भय दिखाकर दोनों के हाथ बांध दिये और गृहस्वामी अजीत मंडल को कंबल से ढक दिया. फिर दूसरे रूम में ले जाकर महिला का बंधन खोल दिया. महिला ने कहा कि डकैतों की संख्या लगभग बारह था. सभी का चेहरा कपड़ा से ढका हुआ था और सभी की उम्र लगभग 30-35 साल के बीच होगी.
महिला ने बताया कि डकैत घर में घुसे और नकदी 35 से 40 हजार, सोने की दो चेन, कान के झुमके, दो बाली, चांदी का पायल, नाती का सोने का लॉकेट, चांदी की बाली आदि ले गए. जाते-जाते मोबाइल कमरे में फेंक दिया और किसी को खबर करने या हल्ला करने पर जान से मारने की धमकी दी. घटना की जानकारी होने पर तोपचांची थाना प्रभारी सुरेश मुंडा पहुंचे और घटना की छानबीन शुरू की.अजीत मंडल ने तोपचांची थाना में दो सोने की चेन और तीस हजार रुपये नगदी के डकैती होने की लिखित शिकायत की है.