धनबाद: 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत पथ निर्माण विभाग और पथ प्रमंडल ने सिटी सेंटर, रणधीर वर्मा चौक, श्रमिक चौक और बैंक मोड़ के पास सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान में 38 लोगों का चालान काटा गया और 8 लोगों की ड्राइविंग लाइसेन्स जब्त कर कार्रवाई की गई. इसके तहत बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग करने वाले चालकों को अधिकारियों ने गुलाब का फूल देकर उनसे सड़क सुरक्षा यातायात के नियमों के प्रति सदा जागरूक रहने की अपील की.
पुलिस उपाधीक्षक यातायात राजेश कुमार के नेतृत्व में श्रमिक चौक और महुदा चेकपोस्ट के पास इंस्पेक्टर राजेश्वर वर्मा के नेतृत्व में भी शहर के अलग-अलग स्थानों पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. दोनों स्थानों के अभियान में जिला परिवहन की ओर से सड़क सुरक्षा सेल डीपीआइयू टीम भी शामिल हुई. अभियान में 38 लोगों का चालान काटा गया और 8 लोगों की ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़े- कोविड 19ः फ्रंटलाइन वर्कर्स के टीकाकरण में धनबाद अव्वल, हेल्थ वर्कर्स के टीकाकरण में झारखंड में दूसरा स्थान
इस जागरूकता अभियान में पुलिस उपाधीक्षक यातायात राजेश कुमार, असिस्टेंट इंजीनियर जितेंद्र सिंह, कनीय अभियंता अनिल कुमार, अशोक कुमार, मिथिलेश कुमार, यातायात प्रभारी इंस्पेक्टर आर. वर्मा, यातायात एएसआइ अशोक यादव और सड़क सुरक्षा सेल डीपीआइयू के सदस्य प्रदीप कुमार, पुष्कर कुमार, सुदीप तिग्गा उपस्थित रहे.