धनबाद: पीएमसीएच में बारिश के दिनों में मरीजों का बुरा हाल है. बारिश का पानी पीएमसीएच के विभिन्न वार्डों में घुस जा रहा है, जिससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. व्यवस्था के नाम पर भले ही अस्पताल में लाखों खर्च किया जाता है, लेकिन समय आने पर उस व्यवस्था की पोल खुद ब खुद खुल जाती है.
भारी बारिश पीएमसीएच में भर्ती मरीजों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है. भारी बारिश के कारण पानी वार्ड के अंदर तक घुस जा रहा है. वार्ड में भर्ती मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वार्ड में पानी घुसने के बाद मरीज और उसके परिजन बेड के ऊपर चढ़ कर बैठ जाते हैं.
ऐसा नहीं है कि अस्पताल के छत से यह पानी आ रहा है बल्कि यह पानी आसपास से वार्ड में प्रवेश कर रहा है. आईसीयू वार्ड, एचडीयू वार्ड, मेल मेडिकल वार्ड जैसे कई वार्ड हैं, जिनमें बारिश का पानी प्रवेश कर जाता है. पीएमसीएच में व्यवस्था के नाम पर भले ही लाखों खर्च किया जाता है, लेकिन समय आने पर उस व्यवस्था की पोल खुद ब खुद खुल जाती है.