बाघमारा, धनबादः जिले के रामकनाली ओपी अंतर्गत योगेश्वर मोड़ के पास एक जमीन विवाद को लेकर जमीन पर चल रहे कार्य को रोकने गयी पुलिस बल को स्थानीय ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा.
मामले में बताया गया कि एक जमीन के प्लॉट पर तालाब खुदाई का कार्य चल रहा था. जिस जमीन की दावेदारी करते हुए झरिया की एक महिला प्रतिमा देवी ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराकर कार्य रुकवाने की मांग की है. वहीं दूसरी ओर इसी जमीन पर एक पक्ष ने दावेदारी कर यह कहा कि प्रतिमा देवी इस प्लॉट के चौथे हिस्से की हकदार है वो काम नहीं करवा रहे है. इसी विवाद को लेकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मौके पर कार्य कर रहे मजदूरों ने मारपीट करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. महिलाओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की.
ये भी पढे़ं- रांची के बड़ा तालाब में सफाईं अभियान शुरू, हर दिन 10 मजदूरों को मिलेगा काम
हालांकि, थाना प्रभारी ने इस समस्या को लेकर बाघमारा सीओ से फोन पर बात की. उसके वाद कार्य को सुचारू कर दिया गया है. फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है और दोनों पक्षों को इस जमीन विवाद को लेकर संभवत न्यायालय जाने की सलाह दी गयी है.