धनबाद: रविवार को जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के भय से ग्रामीण और पुलिस आमने-सामने आ गए. जिसके बाद दोनों तरफ से जमकर लाठियां चलीं और पुलिस के ऊपर ग्रमीणों ने पत्थरबाजी भी की. जिसमें कई ग्रामीण और पुलिसकर्मी घायल हो गए है. इस दौरान ग्रामीणों ने साफ-सफाई के लिए लगे जेसीबी मशीन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. कोरोना संक्रमित शव की अंत्येष्ठि के लिए चिन्हित जमीन पर लाठीचार्ज और पथराव की घटना घटी है.
बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने कोरोना संक्रमित शव के लिए यहां बनाए जा रहे श्मशान घाट का विरोध किया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को विरोध करने से रोका. जिसके बाद लाठी-डंडे से लैस कई ग्रामीण यहां जुट गए और पुलिस पर ही पथराव शुरु कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. इस दौरान पुलिस ने खदेड़-खदेड़ कर ग्रामीणों की पिटाई की. इस कार्रवाई में पुलिस ने कई ग्रामीणों को हिरासत में भी लिया है.
ये भी पढ़ें- श्रीराम की जन्मस्थली के बाद सीता गुफा पर नेपालियों का दावा, 436 नंबर पिलर उखाड़ा
मौके पर उपस्थित एसडीएम राज महेश्वरम ने कहा कि आईसीएमआर के मानकों के ख्याल रखते हुए, यहां शवों का अंतिम संस्कार किया जाएगा. कुछ लोगों ने अफवाह फैलाई है. जिससे ग्रामीण उग्र हो गए हैं. उन्होंने बताया कि संक्रमित शव के अंतिम संस्कार होने पर किसी को भी संक्रमण का खतरा नहीं पहुंचेगा. पुलिस के लाठीचार्ज किए जाने की बात पर एसडीएम ने कहा कि ग्रामीणों ने पथराव किया गया था. जिस के बचाव के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया गया.