धनबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पांच अप्रैल को रात नौ बजे घरों पर दीये, मोमबत्ती जलाने की अपील के बाद कुम्हारों की उम्मीद भी जगी है. उन्होंने मिट्टी के दीये बनाने शुरू कर दिए हैं. इसके साथ ही पहले से रखे दीयों की भी बिक्री की उम्मीद है.
गौरतलब है कि लॉकडाउन के 10 वे दिन शुक्रवार की सुबह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर देशवासियों को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने देश कि 130 करोड़ की जनता से आगामी 5 अप्रैल रविवार की रात 9:00 बजे 9 मिनट के लिए घरों के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े होकर दीये, मोमबत्ती, टोर्च या फिर मोबाइल फोन की रोशनी जलाने का आह्वान किया है.
दीये जलाकर कोरोना को हराने का लेंगे संकल्प
पीएम मोदी ने कहा है कि इस वक्त पूरा देश कोरोना महामारी की संकट से जूझ रहा है. ऐसे में प्रकाश की उर्जा चारों दिशाओं में फैले यह भी आवश्यक है. इससे तमाम 130 करोड़ की जनता यह भी अनुभव कर पाएगी कि वे अकेले नहीं बल्कि हर कोई कोरोना को हराने में जुटा है. अब लोग 5 अप्रैल के इंतजार में हैं. इसी भरोसे के साथ जिले के कुम्हार भी दीये बनाने में जुट गए हैं. इसी विश्वास के साथ कि लोग जब दीये खरीदने के लिए निकलेंगे तो संभवत दीये की मांग बढ़ेगी.
ये भी देखें- रांची रेल मंडल तैयार कर रहा 500 से ज्यादा बेड वाला आइसोलेशन ट्रेन, रांची, हटिया और मुरी में होगी व्यवस्था
इस लॉकडाउन में रोजी रोजगार से दूर हो चुके कुम्हार के लिए एक उम्मीद की किरण है. जब वह दीये निर्मित एक अच्छी मुनाफा पाएंगे. जिससे कुछ दिन और अच्छे से उनका और उनके परिवार का गुजारा हो सकेगा.