धनबादः झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव भले ही दलीय आधार पर नहीं हो रहा है. लेकिन धनबाद में राजनीतिक परिवार के लोग इस चुनाव के मैदान में दमखम से उतर रहे हैं. राजनीतिक परिवार के बेटे, बहू और शहीद परिवार के सदस्यों ने बंदोबस्त कार्यालय पहुंचकर अपने-अपने जिला परिषद सदस्य क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया है.
यह भी पढ़ेंःत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 झारखंडः पहले चरण में मुखिया पद के लिए 4343 महिलाओं ने भरा पर्चा, पुरुष पिछड़े
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो की बहू, जेएमएम नेता पवन महतो के बेटे, भाजपा नेता प्रियंका पाल, शहीद शक्ति नाथ महतो की बहू सहित कई लोगों ने जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिला किया है. नामांकन दाखिल करने वाले सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत की दावा भी कर रहे हैं.
जेएमएम नेता पवन महतो के बेटे विकास महतो ने कहा कि पहले से पिता जिला परिषद के सदस्य थे, जिन्होंने अपने क्षेत्र की सेवा की. उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र के युवाओं ने चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया है. इन युवाओं के कहने पर नामांकन किया है और वे हमे समर्थन भी करेंगे. वहीं, भाजपा नेता और जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी प्रियंका पाल ने कहा कि जनहित की मद्दों को लेकर हमेशा आवाज उठाती रही हैं. जन सेवा की भावना से चुनावी मैदान में उतरे हैं और लोगों का समर्थन से जीत भी दर्ज करेंगे.