ETV Bharat / city

हजारीबाग और धनबाद में पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम की आज से होगी शुरूआत, 3 दिनों तक चलेगा अभियान - धनबाद में पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम

हजारीबाग और धनबाद जिले में आज 31 जनवरी से तीन दिवसीय पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जाएगा. इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. इस बार हजारीबाग में 3 लाख से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं, धनबाद में 1984 बूथों पर बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी.

Polio eradication program in two district of jharkhand
पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 7:27 AM IST

हजारीबाग/धनबादः राज्य के दो जिले धनबाद और हजारीबाग में आज से तीन दिवसीय पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जाएगा. इस बाबत तैयारी पूरी कर ली गई है. इस बार हजारीबाग में लगभग 3 लाख 29 हजार बच्चों को पोलियो खुराक देने की तैयारी की गई है.

देखें पूरी खबर

देशभर में आज 31 जनवरी को पोलियो उन्मूलन दिवस के रूप में मनाया जाएगा. हजारीबाग में लगभग 3 लाख 29 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि तीन दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन शुन्य से 5 वर्ष तक के बच्चों को केंद्र में पोलियो ड्रॉप दिया जाएगा. अगले 2 दिनों मे डोर टू डोर कार्यक्रम होंगे जहां पोलियो खुराक दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-देवघर जिला अवर निबंधक सस्पेंड, गलत तरीके से 31 एकड़ जमीन के निबंधन का आरोप

स्वास्थ्य पदाधिकारी का कहना है कि देश पोलियो मुक्त हो चुका है, लेकिन आसपास के पड़ोसी देश में अभी भी पोलियो की समस्या है. इसे देखते हुए हर साल यह कार्यक्रम चलाया जाता है. इस बाबत पूरे जिले में जोर-शोर से तैयारी चल रही है. जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम भी किए जा रहे हैं.

धनबाद में पोलियो उन्मूलन दिवस

वहीं, पल्स पोलियो अभियान के तहत धनबाद जिले के 1984 बूथों पर बच्चों पोलियो की खुराक दी जाएगी. जिला प्रशासन ने इस अभियान में आम लोगों से भी सहयोग की अपील की है. इस संबंध में उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने सभी जिला वासियों से अपील की है कि वह अपने-अपने बच्चों को लेकर पोलियो बूथ पर अवश्य जाएं और 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाए. एक फरवरी और 2 फरवरी को पल्स पोलियो अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मी घर घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगे ताकि कोई भी बच्चा 2 बूंद जिंदगी की लेने से ना चूक जाए.

हजारीबाग/धनबादः राज्य के दो जिले धनबाद और हजारीबाग में आज से तीन दिवसीय पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जाएगा. इस बाबत तैयारी पूरी कर ली गई है. इस बार हजारीबाग में लगभग 3 लाख 29 हजार बच्चों को पोलियो खुराक देने की तैयारी की गई है.

देखें पूरी खबर

देशभर में आज 31 जनवरी को पोलियो उन्मूलन दिवस के रूप में मनाया जाएगा. हजारीबाग में लगभग 3 लाख 29 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि तीन दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन शुन्य से 5 वर्ष तक के बच्चों को केंद्र में पोलियो ड्रॉप दिया जाएगा. अगले 2 दिनों मे डोर टू डोर कार्यक्रम होंगे जहां पोलियो खुराक दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-देवघर जिला अवर निबंधक सस्पेंड, गलत तरीके से 31 एकड़ जमीन के निबंधन का आरोप

स्वास्थ्य पदाधिकारी का कहना है कि देश पोलियो मुक्त हो चुका है, लेकिन आसपास के पड़ोसी देश में अभी भी पोलियो की समस्या है. इसे देखते हुए हर साल यह कार्यक्रम चलाया जाता है. इस बाबत पूरे जिले में जोर-शोर से तैयारी चल रही है. जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम भी किए जा रहे हैं.

धनबाद में पोलियो उन्मूलन दिवस

वहीं, पल्स पोलियो अभियान के तहत धनबाद जिले के 1984 बूथों पर बच्चों पोलियो की खुराक दी जाएगी. जिला प्रशासन ने इस अभियान में आम लोगों से भी सहयोग की अपील की है. इस संबंध में उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने सभी जिला वासियों से अपील की है कि वह अपने-अपने बच्चों को लेकर पोलियो बूथ पर अवश्य जाएं और 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाए. एक फरवरी और 2 फरवरी को पल्स पोलियो अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मी घर घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगे ताकि कोई भी बच्चा 2 बूंद जिंदगी की लेने से ना चूक जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.