हजारीबाग/धनबादः राज्य के दो जिले धनबाद और हजारीबाग में आज से तीन दिवसीय पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जाएगा. इस बाबत तैयारी पूरी कर ली गई है. इस बार हजारीबाग में लगभग 3 लाख 29 हजार बच्चों को पोलियो खुराक देने की तैयारी की गई है.
देशभर में आज 31 जनवरी को पोलियो उन्मूलन दिवस के रूप में मनाया जाएगा. हजारीबाग में लगभग 3 लाख 29 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि तीन दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन शुन्य से 5 वर्ष तक के बच्चों को केंद्र में पोलियो ड्रॉप दिया जाएगा. अगले 2 दिनों मे डोर टू डोर कार्यक्रम होंगे जहां पोलियो खुराक दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-देवघर जिला अवर निबंधक सस्पेंड, गलत तरीके से 31 एकड़ जमीन के निबंधन का आरोप
स्वास्थ्य पदाधिकारी का कहना है कि देश पोलियो मुक्त हो चुका है, लेकिन आसपास के पड़ोसी देश में अभी भी पोलियो की समस्या है. इसे देखते हुए हर साल यह कार्यक्रम चलाया जाता है. इस बाबत पूरे जिले में जोर-शोर से तैयारी चल रही है. जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम भी किए जा रहे हैं.
धनबाद में पोलियो उन्मूलन दिवस
वहीं, पल्स पोलियो अभियान के तहत धनबाद जिले के 1984 बूथों पर बच्चों पोलियो की खुराक दी जाएगी. जिला प्रशासन ने इस अभियान में आम लोगों से भी सहयोग की अपील की है. इस संबंध में उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने सभी जिला वासियों से अपील की है कि वह अपने-अपने बच्चों को लेकर पोलियो बूथ पर अवश्य जाएं और 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाए. एक फरवरी और 2 फरवरी को पल्स पोलियो अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मी घर घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगे ताकि कोई भी बच्चा 2 बूंद जिंदगी की लेने से ना चूक जाए.