बाघमारा, धनबाद: कोरोना को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन है, जिसका पालन राज्यों में राज्य सरकार के निर्देश पर पुलिस प्रशाशन कर रही है. लॉकडाउन होने से क्षेत्र में बहुत से लोग जहां तहां फस गए हैं. ऐसे में उनलोगों के सामने सबसे बड़ी परेशानी भोजन की हो गई है, मुख्यमंत्री के निर्देश पर धनबाद पुलिस ने सामुदायिक रसोई की व्यवस्था की है. जिसमें लॉकडाउन से प्रभावित वैसे लोग जो निर्धन,असहाय,जिनको भोजन नहीं मिल पा रहा. वैसे लोगों को धनबाद पुलिस सामुदायिक रसोई के माध्यम से भोजन दो समय का उपलब्ध कराने का काम कर रही है.
एसएसपी ने परोसा खाना
इसी कड़ी में बाघमारा अनुमंडल के बाघमारा, बरोरा,कतरास,राजगंज थाना में सामुदायिक रसोई की व्यवस्था किया गया. जिले के एसएसपी किशोर कौशल खुद सामुदायिक रसोई पहुंचकर प्रभावित लोगों को खाना परोसने का काम किए. एसएसपी के साथ ग्रामीण एसपी अमित रेणु, सिटी एसपी आर रामकुमार डीईएसपी नितिन खंडेलवाल ने भी लोगों को खाना परोसने का काम किया. बाघमारा थाना प्रभारी संतोष कुमार झा, एएसआई चंदन शर्मा, बरोरा थाना प्रभारी विनोद शर्मा, पुलिस जनसहयोग समिति के सदस्य,पंचायत प्रतिनिधि सहित पुलिसकर्मी उपस्थित रहे. इस दौरान एसएसपी ने लोगों को माक्स भी वितरण किया.
ये भी पढ़ें- चाईबासा में ग्राम मुंडा की नक्सलियों ने की निर्मम हत्या, पुलिस मुखबिर होने का लगाया आरोप
धनबाद में बनाए गए 35 केंद्र
इस दौरान एसएसपी ने कहा कि कोरोना बीमारी की महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है. इससे प्रभावित लोगों को मुख्यमंत्री के निर्देश पर सामुदायिक रसोई की व्यवस्था कर दो समय का भोजन दिया जा रहा है. धनबाद में 35 केंद्र ऐसे बनाये गए हैं, इस दौरान लोगों को सलाह है कि सभी अपने घरों में ही रहें. समाजिक दूरी बनाते हुए अपने आवश्यक काम को पूरा करें.