धनबाद: बाघमारा के मुराईडीह पुल के पास 9 नवम्बर को मुर्गा व्यवसायी प्रकाश वर्मा और राजेश रवानी से 93 हजार रुपये की लूट घटना का बरोरा पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले को लेकर बरोरा थाना में थाना प्रभारी विनोद शर्मा ने बताया कि घटना में शामिल 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, साथ ही घटना में उपयोग एक पल्सर बाइक को भी जब्त किया है.
घटना की जानकारी, देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि 9 नवम्बर को श्मशान काली मंदिर मुराईडीह पुल के पास हरिणा के मुर्गा व्यवसायी से 93 हजार की लूट हुई थी. घटना के बाद भुक्तभोगी व्यवसायी ने थाने में सूचना देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दी, जिसमें मारपीट कर 93 हजार की लूट के बारे में बताया गया. पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही थी. घटना के दूसरे दिन मीडिया में 93 हजार लूट की खबर आई.
इसे भी पढे़ं:-जमशेदपुरः पेट्रोल पंप के पास खड़े ट्रक में लगी आग, मची अफरा-तफरी
इसके बाद घटना में शामिल लोग फुलारीटाड़ में जमा हुए. लूट को अंजाम देने वाले लोग 14 हजार ही आपस मे बंटवारा किया. 93 हजार की रकम की खबर के बाद आपस मे पैसे को लेकर बहसबाजी हो गई. यह भनक पुलिस को लगी, जिसके बाद सभी पर नजर रखी जाने लगी. यह भी पता लगाया गया कि इन लोगों के पास कोई पल्सर बाइक है या नहीं. जब यह बात सामने आई कि इन लोगों के पास पल्सर बाइक है, तो पुलिस सभी को पकड़ने के लिये जाल बिछाया. 3 लोगो को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की. सभी ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया. मामले में एक अभियुक्त फरार है. एक अन्य बाइक भी उपयोग की गई थी, वह भी बरामद नहीं हो पाई है.