ETV Bharat / city

अवैध कोयले से लदा हाइवा बरामद, गुप्त सूचना पर पुलिस की कार्रवाई - धनबाद न्यूज

धनबाद में अवैध कोयले से लदा हाइवा पुलिस ने बरामद किया है. दरअसल, गुप्त सूचना मिली थी कि कोयला लोड हाइवा सड़क किनारे कीचड़ में फंसा हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की और हाइवा जब्त कर लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Police recovered illegal coal loaded Hiva
अवैध कोयले से लदा हाइवा बरामद
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 1:14 PM IST

धनबादः जिले में अवैध कोयला का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. बाघमारा कोयलांचल इसमें सबसे अधिक सुर्खियों में है. हाल के दिनों में बाघमारा कोयलांचल में पुलिस लगातार छापेमारी कर इसमें नकेल लगाने का प्रयास कर रही है. क्षेत्र में इन दिनों कोयला चोरों का आतंक काफी बढ़ गया है. हर दिन अहले सुबह से ही साइकिल और दोपहिया वाहनों के माध्यम से बीसीसीएल कोलियरी क्षेत्र के खदानों और आउटसोर्सिंग कंपनियों के खदानों से भारी मात्रा में कोयला चोरी होती है. ज्यादा मात्रा में कोयला स्टॉक हो उसके लिए कोयला सरगना के लोग अब इस खेल में हाइवा का भी इस्तेमाल करने लगे हैं.

Police recovered illegal coal loaded Hiva
अवैध कोयले से लदा हाइवा

ये भी पढ़ें-पुलिस और CISF टीम की संयुक्त कार्रवाई, 25 टन अवैध कोयला बरामद

इस सिलसिले में शनिवार को बरोरा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बरोरा शिव मंदिर के पास कीचड़ में कोयला लोड हाइवा लावरिस हालत में खड़ा है. सूचना मिलने पर बरोरा थाना प्रभारी बंधन तिर्की मौके पर पहुंचे और हाइवा को जब्त कर लिया. वहीं, चर्चा है कि हाइवा में लोड कोयला अवैध है, जिस स्थान पर हाइवा पुलिस ने बरामद किया है उससे कुछ दूरी पर बीसीसीएल मुराईडीह शताब्दी कोलियरी है.

थाना प्रभारी ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि कोयला लोड हाइवा सड़क किनारे कीचड़ में फंसा हुआ है. हाइवा में कोई नहीं था. फिलहाल, कोयला अवैध है या नहीं इसकी जांच की जा रही है. हाइवा के मालिक का भी पता लगाया जा रहा है.

धनबादः जिले में अवैध कोयला का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. बाघमारा कोयलांचल इसमें सबसे अधिक सुर्खियों में है. हाल के दिनों में बाघमारा कोयलांचल में पुलिस लगातार छापेमारी कर इसमें नकेल लगाने का प्रयास कर रही है. क्षेत्र में इन दिनों कोयला चोरों का आतंक काफी बढ़ गया है. हर दिन अहले सुबह से ही साइकिल और दोपहिया वाहनों के माध्यम से बीसीसीएल कोलियरी क्षेत्र के खदानों और आउटसोर्सिंग कंपनियों के खदानों से भारी मात्रा में कोयला चोरी होती है. ज्यादा मात्रा में कोयला स्टॉक हो उसके लिए कोयला सरगना के लोग अब इस खेल में हाइवा का भी इस्तेमाल करने लगे हैं.

Police recovered illegal coal loaded Hiva
अवैध कोयले से लदा हाइवा

ये भी पढ़ें-पुलिस और CISF टीम की संयुक्त कार्रवाई, 25 टन अवैध कोयला बरामद

इस सिलसिले में शनिवार को बरोरा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बरोरा शिव मंदिर के पास कीचड़ में कोयला लोड हाइवा लावरिस हालत में खड़ा है. सूचना मिलने पर बरोरा थाना प्रभारी बंधन तिर्की मौके पर पहुंचे और हाइवा को जब्त कर लिया. वहीं, चर्चा है कि हाइवा में लोड कोयला अवैध है, जिस स्थान पर हाइवा पुलिस ने बरामद किया है उससे कुछ दूरी पर बीसीसीएल मुराईडीह शताब्दी कोलियरी है.

थाना प्रभारी ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि कोयला लोड हाइवा सड़क किनारे कीचड़ में फंसा हुआ है. हाइवा में कोई नहीं था. फिलहाल, कोयला अवैध है या नहीं इसकी जांच की जा रही है. हाइवा के मालिक का भी पता लगाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.