ETV Bharat / city

धनबाद: पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में माल बरामद

author img

By

Published : May 10, 2021, 9:42 AM IST

धनबाद के राजगंज पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री में छापेमारी की. इस दौरान भारी मात्रा में तैयार शराब को नष्ट किया. इसके साथ ही शराब बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले सामान को जब्त किया.

police raid illegal liquor factory in dhanbad
अवैध शराब

धनबाद: राजगंज पुलिस ने आदिवासी बहुल गांव बोलाईटांड़ में छापेमारी कर भारी मात्रा में महुआ शराब बनाने की मिनी फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान 350 गैलेन में भरा करीब 1 हजार किलो कच्चा जावा और भारी मात्रा में तैयार शराब को नष्ट कर दिया है. मौके से चार बोरी महुआ, तीन पेटी गुड़, समरसेबल पंप, पाइप, ड्रम, बर्तन आदि पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस को गांव आते देख शराब कारोबारी मौके से फरार हो गए.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- धनबाद: घर की दीवार तोड़कर अंदर घुसी अनियंत्रित कार, अफरा-तफरी मची

थाना प्रभारी संतोष कुमार ने पुलिस बल के साथ गांव पहुंचकर कार्रवाई शुरू की. इस दौरान एक खपरैल में पुलिस पहुंची, जहां देख सभी दंग रह गए. भारी मात्रा में जावा महुआ और तैयार शराब पाया गया. घर के पीछे ही भारी मात्रा में महुआ शराब बनाई जा रही थी. पानी, बिजली और मजदूरों के रहने की सभी व्यवस्था यहीं थी. इस दौरान जलती हुई दो भट्ठियों में दो बड़ी हांडी चढ़ी हुईं मिली, जिसमें कच्ची महुआ को गलाया जा रहा था. पुलिस ने मौके पर ही नष्ट कर दिया.

की जाएगी कानूनी करवाई
थानेदार ने बताया कि अवैध कारोबार में स्थानीय निवासी शिव लाल मुर्मू का नाम सामने आया है. इसके साथ ही शराब निर्माण और विक्रेताओं का कई और लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली है. इन लोगों के खिलाफ कानूनी करवाई की जाएगी.


शराब निर्माण में नाले के पानी का इस्तेमाल
कारोबारी शराब निर्माण में नाले का भी पानी का इस्तेमाल कर रहा था. भट्ठी के बगल में एक बड़ा सायरा था, जिसमें गंदा पानी भरा हुआ था. कारोबारी द्वारा प्रारंभिक शराब निर्माण के लिए गंदे पानी का इस्तेमाल करने की बात सामने आई. कच्ची शराब बन जाने के बाद पंप का पानी का प्रयोग किया जाता था. बोलाईटांड़ में बनी शराब कोयलांचल के विभिन्न इलाके सहित गिरिडिह जिला के कई गांव और बाजारों में पहुंचाई जाती है. अधिकांश शराब दो पहिया और चार पहिया वाहनों से ट्यूब में भरकर ले जाई जाती है.

धनबाद: राजगंज पुलिस ने आदिवासी बहुल गांव बोलाईटांड़ में छापेमारी कर भारी मात्रा में महुआ शराब बनाने की मिनी फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान 350 गैलेन में भरा करीब 1 हजार किलो कच्चा जावा और भारी मात्रा में तैयार शराब को नष्ट कर दिया है. मौके से चार बोरी महुआ, तीन पेटी गुड़, समरसेबल पंप, पाइप, ड्रम, बर्तन आदि पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस को गांव आते देख शराब कारोबारी मौके से फरार हो गए.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- धनबाद: घर की दीवार तोड़कर अंदर घुसी अनियंत्रित कार, अफरा-तफरी मची

थाना प्रभारी संतोष कुमार ने पुलिस बल के साथ गांव पहुंचकर कार्रवाई शुरू की. इस दौरान एक खपरैल में पुलिस पहुंची, जहां देख सभी दंग रह गए. भारी मात्रा में जावा महुआ और तैयार शराब पाया गया. घर के पीछे ही भारी मात्रा में महुआ शराब बनाई जा रही थी. पानी, बिजली और मजदूरों के रहने की सभी व्यवस्था यहीं थी. इस दौरान जलती हुई दो भट्ठियों में दो बड़ी हांडी चढ़ी हुईं मिली, जिसमें कच्ची महुआ को गलाया जा रहा था. पुलिस ने मौके पर ही नष्ट कर दिया.

की जाएगी कानूनी करवाई
थानेदार ने बताया कि अवैध कारोबार में स्थानीय निवासी शिव लाल मुर्मू का नाम सामने आया है. इसके साथ ही शराब निर्माण और विक्रेताओं का कई और लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली है. इन लोगों के खिलाफ कानूनी करवाई की जाएगी.


शराब निर्माण में नाले के पानी का इस्तेमाल
कारोबारी शराब निर्माण में नाले का भी पानी का इस्तेमाल कर रहा था. भट्ठी के बगल में एक बड़ा सायरा था, जिसमें गंदा पानी भरा हुआ था. कारोबारी द्वारा प्रारंभिक शराब निर्माण के लिए गंदे पानी का इस्तेमाल करने की बात सामने आई. कच्ची शराब बन जाने के बाद पंप का पानी का प्रयोग किया जाता था. बोलाईटांड़ में बनी शराब कोयलांचल के विभिन्न इलाके सहित गिरिडिह जिला के कई गांव और बाजारों में पहुंचाई जाती है. अधिकांश शराब दो पहिया और चार पहिया वाहनों से ट्यूब में भरकर ले जाई जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.