बाघमारा, धनबाद: जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी संतोष कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस जनसहयोग समिति ने लोगों को सूखा राशन उपलब्ध कराया गया. कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन है. इस दौरान हर रोज कमाने-खाने वाले लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या दो जून रोटी की हो गई है. जिसे देखते हुए पुलिस की तरफ से इस तरह का कदम उठाया गया है.
ये भी पढ़ें- रांचीः लॉकडाउन के बावजूद लगा सब्जी बाजार, प्रशासन ने नागरिकों को खदेड़ा
बता दें कि पुलिस लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवा रही है, वहीं पुलिस का एक अलग चेहरा भी लोगों को देखने को मिल रहा है. सोमवार को थाना प्रभारी के नेतृत्व में जरूरतमंद लोगों को आटा, आलू, दाल जैसी सामग्री दी गयी. इधर, थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस जनसहयोग समिति की तरफ से लोगों के बीच सूखा राशन वितरण किया गया. उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्य आगे भी चलता रहेगा. इस मौके पर एसआई चुनमुन मुर्मू, एएसआई संतोष सिंह, समिति सदस्य चंदन मिश्रा, विजय शर्मा, राजू शर्मा, पोरेश चौबे, राजेंद्र सिंह, गौतम साव, सुरेश साव और विपिन ठक्कर मौजूद थे.