धनबाद: कोयलांचल का वासेपुर इलाका इन दिनों सुर्खियों में है. बुधवार को गैंगस्टर फहीम खान के करीबी नन्हे की हत्या कर दी गई. वहीं हत्या के ठीक कुछ घंटों के बाद प्रिंस खान ने सोशल मीडिया के माध्यम से हत्या की जिम्मेवारी ली और अपने आप को धनबाद का सबसे बड़ा डॉन बताकर पुलिस को खुली चुनौती दी है. अब इस मामले में धनबाद पुलिस रेस हो गई है. पुलिस ने प्रिंस की मां सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है. प्रिंस के घर से पुलिस ने 6 जिंदा बम भी बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें: गैंग्स ऑफ वासेपुर को लेकर पुलिस अलर्ट, मामा और भांजे के बीच खूनी संघर्ष की आशंका
बुधवार को दिनदहाड़े वासेपुर के अलीनगर में गैंग्स ऑफ वासेपुर की झलक देखने को मिली. जहां पर गैंगस्टर फहीम खान के करीबी नन्हे को दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया गया. अस्पताल लाने के दौरान नन्हे की मौत हो गई. वहीं हत्या के कुछ ही घंटों के बाद फहीम खान का भांजा प्रिंस खान ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस हत्याकांड की जिम्मेवारी ली और उसने अपने आप को धनबाद का सबसे बड़ा डॉन बताया.
प्रिंस ने जारी किया वीडियो
प्रिंस खान ने वीडियो जारी कर कहा कि अब धनबाद में ना ही अमन सिंह गैंग और ना ही फहीम खान का गैंग चलेगा. अब धनबाद में सिर्फ छोटे सरकार यानी प्रिंस खान और बड़े सरकार यानी कि गोपी खान की चलेगी. जो भी रास्ते में आएगा उसे खत्म कर दिया जाएगा. वीडियो के वायरल होने के बाद धनबाद पुलिस रेस हो गई है. प्रिंस की मां नसरीन परवीन सहित चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार इसमें प्रिंस के घर काम करने वाला एक बॉडीगार्ड भी शामिल है. पुलिस ने घर से कई जिंदा बम भी बरामद किए हैं.
इसे भी पढ़ें: प्रिंस खान की खुली चुनौती, फहीम खान का जो काम करेगा कुत्ते की मौत मरेगा, धनबाद में चलेगी सिर्फ छोटे सरकार-बड़े सरकार की हुकूमत
फहीम खान परिजनों ने की सुरक्षा की मांग
वहीं इस पूरे मामले में फहीम खान के बेटे इकबाल खान ने पुलिस पर भरोसा जताया है. इकबाल खान का कहना है कि दिनदहाड़े पुलिस को चुनौती देते हुए नन्हे की हत्या की गई है और वीडियो वायरल कर जिम्मेवारी ली है. पुलिस पर उन्हें पूरा भरोसा है कि पुलिस इस चुनौती को स्वीकार करेगी. उन्होंने धनबाद पुलिस से अपने और पूरे परिवार की सुरक्षा की मांग की है. पुलिस सूत्रों की मानें तो प्रिंस फिलहाल धनबाद में नहीं बाहर से बैठकर वीडियो वायरल कर रहा है. इसके अलावा उसके कई साथी भी फरार चल रहे हैं. पुलिस धनबाद के साथ-साथ धनबाद के बाहर भी प्रिंस का सुराग तलाशने में जुटी हुई है. एसएसपी संजीव कुमार ने कहा है कि पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. कई लोगों को चिन्हित भी कर लिया गया है. इस हत्याकांड में शामिल सभी को गिरफ्तार किया जाएगा.