धनबादः झरिया थाना की पुलिस ने दो युवकों को आपत्तिजनक पोस्ट करने के लिए पकड़ा है. दोनों युवक ने धनबाद जिला प्रशासन और धनबाद पुलिस के ट्विटर हैंडल पर आपत्तिजनक पोस्ट किया था. पकड़े जाने के बाद दोनों युवक ने पुलिस से माफी मांगी है. हालांकि पुलिस जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-बंगाल हिंसाः झारखंड में भाजपा नेताओं ने घरों में दिया सांकेतिक धरना, कांग्रेस ने ली चुटकी
झरिया थाना के इंस्पेक्टर पंकज झा ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि डीसी और धनबाद पुलिस के ट्विटर अकाउंट पर बंगाल में हो रही हिंसा पर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट की गयी थी. मामले की शिकायत पुलिस को एक व्यक्ति ने की थी, जिसके बाद पुलिस ने अजित कुमार और पिंटू सिंह राजपूत को धर दबोचा. इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़े गए युवकों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी है. पकड़े गए युवकों का कहना है कि बहकावे में आकर उन्होंने ऐसा किया है. आगे से इस तरह की गलती नहीं करने की बात उन्होंने कही है.