ETV Bharat / city

धनबाद में कांग्रेस-जेएमएम पर गरजे पीएम मोदी, कहा- खुद महल बना, लोगों को झोपड़ियों में रहने को किया मजबूर - झारखंड तीसरे चरण का मतदान

जहां एक तरफ झारखंड विधानसभा चुनाव का तीसरा चरण का मतदान हो रहा है.वहीं, दूसरी तरफ चौथे और पांचवे चरण के चुनाव प्रचार प्रसार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धनबाद में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान अपने सरकार की उपलब्धियां गिनवाई और विपक्ष को हर मोर्चे में नाकाम बताया.

PM Modi addressed public meeting for election in dhanbad
पीएम मोदी
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 6:46 PM IST

Updated : Dec 12, 2019, 7:46 PM IST

धनबाद: झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे और पांचवे चरण के प्रचार प्रसार के लिए गुरूवार को प्रधानमंत्री ने एक बार फिर झारखंड का दौरा किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनबाद के बरवड्डा मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और जेएमएम पर जमकर निशाना साधा. वहीं, नागरिकता संशोधन विधेयक को देश के लिए जरूरी बताया. कांग्रेस को निशाना बनाते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने झारखंड के सेनानियों को कभी सम्मान नहीं दिया.

बीजेपी सरकार को लेकर उत्साह

क्या रही प्रधानमंत्री की बड़ी बातें
⦁ दिल्ली और रांची में भाजपा सरकार बनी, तब जाकर डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड बना. जिससे कोयले की आय का एक बड़ा हिस्सा यहीं खर्च होने लगा है.

हर घर को मिलेगा जल
⦁ कांग्रेस और उसके साथियों के पास सोच और संकल्प दोनों की कमी. उन्होंने यहां नक्सलवाद को हवा दी, यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान नहीं दिया.⦁ कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने अगर धनबाद, देवघर और झारखंड को कुछ दिया है, तो वो है धूल, धुआं और धोखा.⦁ धनबाद से कोयला निकलता रहा. यहां की जनता को प्रदूषण में छोड़ दिया गया. सुविधाओं के अभाव में छोड़ दिया गया.⦁ 2022 के बाद किसी को झुग्गी-झोपड़ी में नहीं रहना पड़ेगा. पक्का घर हर परिवार को मिलेगा.
हर परिवार को मिलेगा पक्का मकान
⦁ भाजपा सरकार ने हर गरीब-बेघर परिवार को अपना पक्का घर दिलाने का बीड़ा उठाया है. झारखंड में 10 लाख ऐसे घर बन चुके हैं.⦁ धनबाद के कोयले पर कांग्रेस-JMM के नेताओं, उनके रिश्तेदारों और दोस्तों ने अपने लिए महल खड़े कर दिए और यहां की जनता को झोपड़ियों में रहने के लिए मजबूर किया. ⦁ कांग्रेस और उसके साथियों की डिक्शनरी में कभी जनहित नहीं रहा, उन्होंने हमेशा स्वहित के लिए, परिवार हित के लिए काम किया.
पूरे भारत में एक ही संविधान
⦁ काले सोने पर बैठा ये धनबाद संपदा से जितना समृद्ध, उतनी ही अधिक गरीबी यहां रही.⦁ भाजपा ने OBC आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया, ताकि पिछड़ों को इंसाफ मिल सके.
बीजेपी ने पूरा किया वादा
⦁ केंद्र में भाजपा सरकार आने के बाद अटल बिहारी वाजपेयी जी ने झारखंड का वादा पूरा किया.
कांग्रेस ने दिया धूल, धुआं और धोखा
⦁ कांग्रेस ने बाबू राम नारायण सिंह, जयपाल मुंडा और बिनोद बिहारी महतो जैसे सेनानियों के संघर्ष को नहीं दिया सम्मान.

धनबाद: झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे और पांचवे चरण के प्रचार प्रसार के लिए गुरूवार को प्रधानमंत्री ने एक बार फिर झारखंड का दौरा किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनबाद के बरवड्डा मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और जेएमएम पर जमकर निशाना साधा. वहीं, नागरिकता संशोधन विधेयक को देश के लिए जरूरी बताया. कांग्रेस को निशाना बनाते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने झारखंड के सेनानियों को कभी सम्मान नहीं दिया.

बीजेपी सरकार को लेकर उत्साह

क्या रही प्रधानमंत्री की बड़ी बातें
⦁ दिल्ली और रांची में भाजपा सरकार बनी, तब जाकर डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड बना. जिससे कोयले की आय का एक बड़ा हिस्सा यहीं खर्च होने लगा है.

हर घर को मिलेगा जल
⦁ कांग्रेस और उसके साथियों के पास सोच और संकल्प दोनों की कमी. उन्होंने यहां नक्सलवाद को हवा दी, यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान नहीं दिया.⦁ कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने अगर धनबाद, देवघर और झारखंड को कुछ दिया है, तो वो है धूल, धुआं और धोखा.⦁ धनबाद से कोयला निकलता रहा. यहां की जनता को प्रदूषण में छोड़ दिया गया. सुविधाओं के अभाव में छोड़ दिया गया.⦁ 2022 के बाद किसी को झुग्गी-झोपड़ी में नहीं रहना पड़ेगा. पक्का घर हर परिवार को मिलेगा.
हर परिवार को मिलेगा पक्का मकान
⦁ भाजपा सरकार ने हर गरीब-बेघर परिवार को अपना पक्का घर दिलाने का बीड़ा उठाया है. झारखंड में 10 लाख ऐसे घर बन चुके हैं.⦁ धनबाद के कोयले पर कांग्रेस-JMM के नेताओं, उनके रिश्तेदारों और दोस्तों ने अपने लिए महल खड़े कर दिए और यहां की जनता को झोपड़ियों में रहने के लिए मजबूर किया. ⦁ कांग्रेस और उसके साथियों की डिक्शनरी में कभी जनहित नहीं रहा, उन्होंने हमेशा स्वहित के लिए, परिवार हित के लिए काम किया.
पूरे भारत में एक ही संविधान
⦁ काले सोने पर बैठा ये धनबाद संपदा से जितना समृद्ध, उतनी ही अधिक गरीबी यहां रही.⦁ भाजपा ने OBC आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया, ताकि पिछड़ों को इंसाफ मिल सके.
बीजेपी ने पूरा किया वादा
⦁ केंद्र में भाजपा सरकार आने के बाद अटल बिहारी वाजपेयी जी ने झारखंड का वादा पूरा किया.
कांग्रेस ने दिया धूल, धुआं और धोखा
⦁ कांग्रेस ने बाबू राम नारायण सिंह, जयपाल मुंडा और बिनोद बिहारी महतो जैसे सेनानियों के संघर्ष को नहीं दिया सम्मान.
Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Dec 12, 2019, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.