धनबाद: जिले में पूर्व घोषित कार्यक्रम तहत कई जगहों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया. इसमें धनबाद एडीएम लॉ एंड ऑर्डर राकेश दुबे कई अधिकारी शामिल हुए. इस दौरान काफी संख्या में पेड़ लगाए गए.
इस अभियान में स्थानीय जनप्रतिनिधि और काफी संख्या में लोगों की भागीदारी रही. सभी लोगों ने वृक्षारोपण किया. सबसे पहले प्रखंड मुख्यालय में वृक्षारोपण किया गया. उसके बाद जमुनिया नदी तट, खानुडीह पंचायत सचिवालय कैंपस में वृक्षारोपण किया गया.
वहीं एडीएम ने कहा कि आज वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. प्रखंड मुख्यालय के साथ-साथ अन्य स्थानों में भी यह कार्यक्रम किया गया है. कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी लोग वृक्षारोपण कर रहे है. उन्होंने जल शक्ति अभियान की भी जानकारी दी. जो 1 जुलाई से 15 सितंबर तक चलाया जा रहा है. इसके लिये लोगों को जागरूक करने की जरूरत है.