धनबाद/बाघमारा: मोदी सरकार आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को असाध्य रोगों के इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना लेकर आई. लेकिन अधिकारी मोदी की इस महत्वकांक्षी योजना को पलीता लगा रहे हैं. जिन लोगों को इस योजना की सही जानकारी देनी चाहिए, वही जिम्मेदार लोगों को गुमराह कर रहे हैं.
दरअसल, बाघमारा के तेलोताड़ निवासी चंद्रदीप नोनिया लिवर में इंफेक्शन से पीड़ित हैं. चंद्रदीप का कहना है कि उनका आयुष्मान भारत कार्ड होने के बावजूद ये इलाज नहीं करवा पा रहे हैं. पीड़ित चन्द्रदीप नोनिया का आरोप है कि आयुष्मान भारत कार्ड के सहारे इलाज कराने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन रांची रिम्स के डॉक्टर ने उससे कहा कि इस आयुष्मान भारत कार्ड से इलाज नहीं हो पाएगा. किसी अच्छे अस्पताल में इलाज कराओ. इस कार्ड से इलाज के लिए डायरेक्टर या किसी मंत्री से पैरवी कराओ, तो कुछ हो सकता है.
उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड के सहारे सोचा था कि इलाज हो जाएगा, लेकिन नहीं हो पा रहा है. धनबाद सांसद पीएन सिंह से पैरवी कराई, तब पीएमसीएच में इलाज हुआ. दवा महंगी होने की वजह से वो भी सुचारू रूप से नहीं कर पाए. बीमार कर्मी की पत्नी ने बताया कि उनके पति की इस हालत को देकर हमलोग पल पल मर रहे हैं. इलाज नहीं करवा पा रहे हैं.