धनबाद: गोमो के लोको बाजार स्थित गुरुनानक पब्लिक स्कूल (Guru Nanak Public School) में बुधवार को सीबीएसई के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा किया. हंगामे में बच्चों के अभिभावक भी शामिल थे. इस दौरान अभिभावकों ने स्कूल के प्रिंसिपल के साथ मारपीट की.
इसे भी पढे़ं: नदी की तेज धार में बहा युवक, 24 घंटे बाद भी नहीं मिली बॉडी, NDRF से उम्मीद
गुरुनानक पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रिंसिपल सुजीत चक्रवर्ती पर मनमानी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि साइंस के पेपर में प्रिंसपल ने अंक देने में भेदभाव किया, जिसके कारण रिजल्ट में कम मार्क्स आए हैं. छात्रों का आरोप है कि जिसने भी सुजीत चक्रवर्ती के पास ट्यूशन पढ़ा था उसे सही अंक दिया गया है, लेकिन जिसने उनके पास ट्यूशन नहीं पढ़ा उसे कम अंक दिया गया है. बुधवार को आक्रोशित छात्र-छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ स्कूल पहुंचे और हंगामा करने लगे. इस दौरान प्रिंसिपल और अभिभावकों के बीच पहले तू-तू-मैं-मैं हुआ उसके बाद मारपीट शुरू हो गई. मंगलवार को सीबीएसई 10th का रिजल्ट घोषित किया गया है.
कम अंक मिलने वाले छात्र-छात्राओं को फिर से मिलेगा मौका
प्रिंसिपल की पिटाई के समय मौके पर मौजूद अन्य शिक्षकों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. स्कूल परिसर में काफी देर तक हंगामा चलता रहा. मामला बिगड़ता देख स्कूल प्रबंधन देवेन्द्र सिंह उर्फ काले सरदार, इकबाल सिंह, मोनू सिंह और मंजीत सिंह मौके पर पहुंचे और छात्र-छात्राओं की परेशानी को जाना. उसके बाद कम अंक आने वाले छात्र-छात्राओं को फिर से 16 अगस्त से 17 सितंबर के बीच परीक्षा में बैठने पर सहमति बनी. स्कूल प्रबंधक ने प्रिंसिपल के साथ हुई मारपीट की आलोचना की है. वहीं प्रिंसिपल सुजीत चक्रवर्ती कहा कि किसी के साथ भेदभाव नहीं किया गया है. जबकि अभिभावकों का कहना था कि जब प्रिंसिपल से मिलकर जानकारी लेने की कोशिश की गई तो वो अभद्र व्यवहार करने लगे, जिसके बाद मामला बढ़ गया.