धनबादः जिले में सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृत व्यक्ति सांप पकड़ने में माहिर था. अक्सर वह सापों से खेला करता था, लेकिन यही उसके लिए मौत का कारण बन गया. जानकारी के अनुसार कुसमाटांड़ के रहनेवाले 50 वर्षीय जयदेव पांडेय उर्फ कन्हाई पांडेय की मौत सांप काटने से हो गई. जयदेव को सांप पकड़ने का शौक था और वह काफी माहिर भी था.
दरअसल, जयदेव सांप से खेल रहा था. इस दौरान उसे सांप ने काट लिया. पहले उसने अपना उपचार खुद से जड़ी बूटी से किया, लेकिन अपना इलाज करने में वह सफल नहीं हो सका, तबियत ज्यादा खराब होने के बाद उसे पीएमसीएच ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद में उसे झाड़-फूंक के लिए भी ले जाया गया. जहां से भी उसकी मौत होने की बात कही गई. घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल बना हुआ है.