धनबादः सुदामडीह डेको प्रबंधक मधु सिंह पर पिछले दिनों घटी फायरिंग की घटना का पुलिस ने उद्भेदन किया है. पुलिस ने वारदात में शामिल धीमन सेन गुप्ता को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही हमले में उपयोग की गई बाइक के साथ रुपए और मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किया है.
ये भी पढ़ें-आउटसोर्सिंग इंचार्ज के घर पर बमबारी और गोलीबारी, बाल-बाल बचे
सिंदरी एसडीपीओ अजित कुमार सिन्हा ने बताया कि पूर्व में डेको प्रबंधक मधु सिंह से रंगदारी मांगने को लेकर कई मोबाइल नंबरों से जेल में बंद शूटर अमन सिंह ने धमकी भरा कॉल किया था. अमन सिंह ने पकड़े गए धीमन सेन गुप्ता और अलकडीहा ओपी क्षेत्र के रहने वाले राजा हांडी को दहशत फैलाने के लिए यह काम करने को कहा था.
इसके लिए अमन ने 50 हजार रुपए देने की बात कही थी, जिसमें से दस हजार रुपए अमन की तरफ से पहुंचाए गए थे. राजा हांडी अभी भी फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. धीमन सेन गुप्ता को जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के डिगवाडीह 12 नंबर ऑफिसर कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया.