ETV Bharat / city

नौजवान कमिटी की ईदीः जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की - धनबाद में कोरोना मरीज

धनबाद में ईद के मौके पर नौजवान कमिटी ने सराहनीय पहल की है. इस दौरान कमिटी के सदस्यों ने इलाके के जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की है.

On occasion of Eid Navjawan committee arranged free oxygen cylinder in Dhanbad
नौजवान कमिटी सदस्य
author img

By

Published : May 14, 2021, 9:14 PM IST

धनबादः देश में ईद का त्योहार कोरोना के गाइडलाइंस का पालन करते हुए मनाया जा रहा है. कोयलांचल पुराना बाजार के मुस्लिम समुदाय की नौजवान कमिटी कोरोना के संक्रमण काल में ईद के अवसर अच्छी पहल की है. कमिटी की ओर से जरूरतमंदों की सेवा के लिए निःशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर, फ्लो मीटर और ऑक्सी मीटर प्रदान करने की शुरुआत की गई है.

जानकारी देते कमिटी के सदस्य

इसे भी पढ़ें- धनबाद नगर निगम चला रही क्लीन एयर कार्यक्रम, श्मशान घाटों को भी किया जा रहा साफ

कमिटी सदस्य सोहराब अली ने बताया कि ईद हम सभी का त्योहार है, ईद के मौके पर खुशियां मनाई जाती है. लेकिन कोरोना काल में कई लोग काल के गाल में समा चुके हैं. इसलिए ईद के मौके पर के खुशियां मनाने से ज्यादा जरूरी है. वैश्विक महामारी में इंसानियत का फर्ज अदा करना है, इसलिए नौजवान कमिटी ने 6 जंबो सिलेंडर और ऑक्सी मीटर जरूरतमंदों की निःशुल्क सेवा देने के लिए जामा मस्जिद को सौंपा गया. सोहराब ने कहा कि महामारी के समय जरूरतमंदो की सेवा की ईद की सच्ची खुशी है.

धनबादः देश में ईद का त्योहार कोरोना के गाइडलाइंस का पालन करते हुए मनाया जा रहा है. कोयलांचल पुराना बाजार के मुस्लिम समुदाय की नौजवान कमिटी कोरोना के संक्रमण काल में ईद के अवसर अच्छी पहल की है. कमिटी की ओर से जरूरतमंदों की सेवा के लिए निःशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर, फ्लो मीटर और ऑक्सी मीटर प्रदान करने की शुरुआत की गई है.

जानकारी देते कमिटी के सदस्य

इसे भी पढ़ें- धनबाद नगर निगम चला रही क्लीन एयर कार्यक्रम, श्मशान घाटों को भी किया जा रहा साफ

कमिटी सदस्य सोहराब अली ने बताया कि ईद हम सभी का त्योहार है, ईद के मौके पर खुशियां मनाई जाती है. लेकिन कोरोना काल में कई लोग काल के गाल में समा चुके हैं. इसलिए ईद के मौके पर के खुशियां मनाने से ज्यादा जरूरी है. वैश्विक महामारी में इंसानियत का फर्ज अदा करना है, इसलिए नौजवान कमिटी ने 6 जंबो सिलेंडर और ऑक्सी मीटर जरूरतमंदों की निःशुल्क सेवा देने के लिए जामा मस्जिद को सौंपा गया. सोहराब ने कहा कि महामारी के समय जरूरतमंदो की सेवा की ईद की सच्ची खुशी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.