धनबादः देश में ईद का त्योहार कोरोना के गाइडलाइंस का पालन करते हुए मनाया जा रहा है. कोयलांचल पुराना बाजार के मुस्लिम समुदाय की नौजवान कमिटी कोरोना के संक्रमण काल में ईद के अवसर अच्छी पहल की है. कमिटी की ओर से जरूरतमंदों की सेवा के लिए निःशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर, फ्लो मीटर और ऑक्सी मीटर प्रदान करने की शुरुआत की गई है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद नगर निगम चला रही क्लीन एयर कार्यक्रम, श्मशान घाटों को भी किया जा रहा साफ
कमिटी सदस्य सोहराब अली ने बताया कि ईद हम सभी का त्योहार है, ईद के मौके पर खुशियां मनाई जाती है. लेकिन कोरोना काल में कई लोग काल के गाल में समा चुके हैं. इसलिए ईद के मौके पर के खुशियां मनाने से ज्यादा जरूरी है. वैश्विक महामारी में इंसानियत का फर्ज अदा करना है, इसलिए नौजवान कमिटी ने 6 जंबो सिलेंडर और ऑक्सी मीटर जरूरतमंदों की निःशुल्क सेवा देने के लिए जामा मस्जिद को सौंपा गया. सोहराब ने कहा कि महामारी के समय जरूरतमंदो की सेवा की ईद की सच्ची खुशी है.