धनबाद: नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार धनबाद पहुंचे, बरवाअड्डा हवाई अड्डा पर जिले के डीसी, एसएसपी और बीसीसीएल के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. यहां से वे अधिकारियों के साथ मुनीडीह के लिए रवाना हो गए.
दरअसल, राजीव कुमार झरिया मास्टर प्लान को धरातल पर तेजी से उतारने के लिए बीसीसीएल और जिला प्रशासन के साथ बैठक करेंगे. मास्टर प्लान के तहत न सिर्फ अग्नि प्रभावित और भू-धंसान क्षेत्र में रह रहे लोगों को विस्थापित करना है बल्कि कोकिंग कोल के उत्पादन के लक्ष्य को भी पूरा करना है.
ये भी पढ़ें- रांची: मेला देखकर लौट रही युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या!
जानकारी के मुताबिक कोकिंग कोल का सही से उत्पादन नहीं होने के कारण सरकार को प्रति वर्ष 100 मिलियन टन कोयले का आयात करना पड़ रहा है. आयात में कमी लाने के लिए कोकिंग कोल का उत्पादन बढाना बेहद जरूरी है. इसके साथ ही पुनर्वास में तेजी लाना भी इस मास्टर प्लान का मुख्य हिस्सा है.